देश - विदेश

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पीएफआई से जुड़े सभी 10 राज्यों के ठिकानों पर की छापेमारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI और उससे जुड़े ठिकानों पर देशभर में छापेमारी की है। यह छापेमारी टेरर फंडिंग कैंप चलाने के मामले में एनआईए द्वारा की गई है। बीते कुछ दिनों में एनआईए ने इस मामले में करीब दर्जनों से अधिक केस दर्ज किए जिसमें PFI का लिंक मिला है। एनआईए ने केरल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPI और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंधित स्थानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया में NIA और केंद्रीय एजेंसियां केरल में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

केरल, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु सहित 10 राज्यों एनआईए की कार्रवाई चल रही है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, यूपी, एमपी और महाराष्ट्र से भी पीएफआई से जुड़े वर्करों  को भी गिरफ्तार किया गया है। असम से भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इससे पहले 18 सितंबर को भी एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की थी और 23 जगहों पर छापेमारी को अंजाम दिया था। उस दौरान जांच एजेंसी के समक्ष यह बात निकलकर सामने आई थी कि PFI टेरर फंडिंग के लिए लगातार काम कर रहा है और वह कराटे प्रशिक्षण केंद्र चलाकर वहां आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में जुटा है।

इससे पहले भी एनआईए देश में आतंकवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रही है व देश में टेरर  फंडिंग पर नकेल कसने में आगे रही है। वहीं नार्को टेरर पर भी आतंकवादियों को जिस तरह से नशे का पैसा पहुंचता था, एनआई ने उस पर भी लगाम लगाने का अहम कार्य किया है। इसके साथ-साथ आतंकवादियों और गैंगस्टर्स के बीच जो संगठन आगे बढ़ रहा था उसको भी तोड़ने में NIA कामयाब रही है और अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी PFI से जुड़े उन ट्रेनिंग कैंपों पर कार्रवाई कर रही है जो आंतकवादी गतिविधियों को फैलाने का काम कर रहे थे।