बिहार

महा गठबंधन की सभी पार्टियों ने राष्ट्रपति पद के उमीदवार यसवंत सिन्हा को समर्थन एवं वोट देने का निर्णय लिया है :नेता प्रतिपक्ष

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार महा गठबंधन दलों की बैठक आज प्रदेश राजद कार्यालय मे नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता मे हुई जिसमें कांग्रेस के विधायक श्री शकील अहमद ,माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य श्री धर्मेंद्र झा ,पूर्व राज्य सचिव श्री के डी यादव, भाकपा के राज्य सचिव श्री रामनरेश पांडेय, एवं भाकपा के राज्य सचिव श्री ललन चौधरी, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मनोज झा, राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदनानंद सिंह एवं राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री आलोक कुमार मेहता ने भाग लिया। बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्पति पद के विपक्ष के उमीदवार श्री यसवंत सिन्हा को समर्थन एवम वोट दिया जाएगा।ये जानकारी नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने बैठक के बाद पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी।बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि यसवंत सिन्हा जी 15 जुलाई को पटना आ रहे हैं ,इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वे किसानों के प्रति संवेदनशील नही है।कम वर्षा के कारण राज्य के अधिकांश ज़िलों मे रोपनी का कार्य बाधित हो रहा है।उन्होंने सरकार से मांग की कि पटवन के लिये किसानों को समुचित सुविधा दी जाय।उन्हें लगातार बिजली पटवन के लिये सुलभ कराई जाए।किसानों को सभी आवस्यक सुविधा समय पर सुलभ हो।जिन जिलों में बाढ़ की स्थिति है वहा पर राहत एवम बचाओ कार्यों में तेज़ी लाई जाय।सूखा वाले छेत्र चिन्हित किये जायें।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के जिलों मे होने वाले प्रदर्शन की तिथि को मुहर्रम के त्योहार को धयान मे रख कर परिवर्तित किया गया है। अब ये प्रदर्शन 7 अगस्त को होंगे।
उन्होंने कहा कि की प्रधान मंत्री जी कल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आ रहे हैं।ये कार्यक्रम विधान सभा के अध्यक्ष द्वारा आयोजित की गई है।उन्होंने कहा कि देश के समक्ष बेरोजगारी, गरीबी, बीमारी, महंगाई जैसी कई समस्याएं हैं।यदि सरकार इस पर समय रहते धयान नहीं देती है तो स्थिति भयावह हो जाएगी।