बिहार

प्रो. रामनारायण यादव बने देवनारायण यादव कॉलेज मधुबनी के नये प्रभारी प्रधानाचार्य

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी देवनारायण यादव महाविद्यालय की तदर्थ कमेटी की बैठक महाविद्यालय के भौतिकी विभाग में मंगलवार को की गई। लौकहा के विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष भारत भूषण मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न उक्त बैठक में सर्वसम्मति से अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रामनारायण यादव को कॉलेज का नया प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया। निवर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद को तीन दिनों के अन्दर कॉलेज का तमाम प्रभार नये प्रभारी प्रधानाचार्य को हस्तगत कराने का निर्देश कमेटी के सचिव सह पीजी राजनीतिविज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो मुनेश्वर यादव ने दिया। सदर एसडीओ सह कमेटी सदस्य अश्विनी कुमार ने कॉलेज के लेखापाल को प्रभार व मानदेय संबंधी कागजात शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि कर्मियों का विगत सात महीने से लंबित मानदेय व सरकारी अनुदान राशि का वितरण किया जा सके। नया प्रभारी प्रधानाचार्य बनाये जाने से कॉलेज कर्मियों में हर्ष व्याप्त है। इसी के साथ कॉलेज संचालन में हो रहे गतिरोध का अन्त हो गया।
कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो अरुण कुमार, प्रो हरिश्चंद्र यादव, डॉ उमेश कुमार, प्रो रामपरीक्षण यादव, प्रो महेन्द्र यादव, डॉ कृष्ण कुमार यादव, प्रो रामनारायण यादव, डॉ लाल बिहारी शरण, प्रो शंभू शरण प्रसाद, प्रो घनश्याम यादव, प्रो. सुरेश यादव, प्रो धनवीर यादव, प्रो सत्यनारायण यादव, प्रो देवचन्द्र यादव, प्रो सत्यनारायण यादव, गणित, डॉ रामप्रसाद यादव, प्रो. विमल कुमार, डॉ आशा कुमारी, डॉ वीणा कुमारी, डॉ जयकुमार यादव, राजेश कुमार, नागेन्द्र यादव,अशोक चौधरी ने तदर्थ कमेटी के सदस्यों को साधुवाद दिया है और नये प्रधानाचार्य का स्वागत किया है।