बिहार

मतदान कर्मियों को प्रथम चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 से 19 मई 2023 की तारीख तय वहीं, द्वितीय चरण के प्रशिक्षण 28 एवं 29 मई तक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 के शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं सफल आयोजन को लेकर मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज वॉटसन स्कूल मधुबनी में द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी ए एवं बी का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

बताते चलें कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 के लिए मतदान कर्मियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 17 से 19 मई 2023 की तारीख तय की गई है। वहीं, द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के लिए 28 एवं 29 मई की तारीख निर्धारित की गई है।

नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आज द्वितीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण हुआ जिनकी भूमिका अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर एवं मतदाता पर्ची के प्रभारी के रूप में है। जहां, तृतीय मतदान पदाधिकारी ए वार्ड पार्षद पद के कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे तो वहीं, तृतीय मतदान पदाधिकारी बी मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे।

मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर चौधरी, वरीय मुख्य प्रशिक्षक अफाक अहमद, पवन लाल कर्ण, शंकर प्रसाद सिंह, राजेश रंजन, डॉ शैलेंद्र कुमार घोष, रामजीवन ठाकुर, सतीश चन्द्र झा, गजेंद्र प्रसाद, मुजफ्फर हसन, शिवली नोमानी, कुमार मनोज सहित अन्य प्रशिक्षक मौजूद थे।