खेलबिहार

7 खेल प्रोमोटर समेत 20 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना/ईश्वर दयाल वेलफेयर ट्रस्ट बिहार द्वारा श्रीकृष्ण चेतना परिषद दरोगा राय पथ में आयोजित खेल प्रोमोटर व खिलाड़ी सम्मान समारोह में बिहार सरकार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव-सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर को राज्य में अनेक खेलों को प्रोत्साहित व बढ़ावा देने के लिए गुरु चाणक्य एवार्ड से एवं महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा डीआरपीएसपीएम बिहार विद्यापीठ,पटना मिताली मित्रा को सरोजिनी नायडू एवार्ड से सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2022 10 16 at 7.40.01 PM 7 खेल प्रोमोटर समेत 20 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानितसम्मान समारोह का उदघाटन बिहार सरकार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मान समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को उचित सम्मान निश्चित रूप से मिलना चाहिए।

WhatsApp Image 2022 10 16 at 7.39.51 PM 7 खेल प्रोमोटर समेत 20 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानितबिहार के खिलाड़ियों ने देश व विदेश में अपनी खेल कौशल के बल पर प्रदेश का नाम रौशन किया है। खिलाड़ियों को उसके प्रदर्शन के अनुरूप सम्मान नहीं मिल पा रहा है। निश्चित रूप से यहाँ आधारभूत सुविधाओं की कमी है फिर भी हमारे खिलाड़ी किसी से कम नहीं है। ईश्वर दयाल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित खेल सम्मान समारोह से खेल प्रोमोटर व खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य सभा सदस्य ब्रह्मदेव आनंद पासवान व सम्मानित अतिथि ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ बिहार के अध्यक्ष किशलय किशोर ने भी समारोह को संबोधित किया।

banner jjj page 0001 1 7 खेल प्रोमोटर समेत 20 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानितअतिथियों का स्वागत ईश्वर दयाल वेलफेयर ट्रस्ट बिहार की सचिव अनामिका पासवान ने किया। उन्होंने घोषणा किया कि प्रत्येक वर्ष संस्था की ओर से खेल प्रोमोटर व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। मंच संचालन चंद्रकांत आर्या असिस्टेंट प्रोफेसर बिहार विद्यापीठ, पटना ने किया। सम्मान समारोह में 7 खेल प्रोमोटर एवं 20 विभिन्न खेलों के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

office page0001 1 7 खेल प्रोमोटर समेत 20 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानितगुरु चाणक्य एवार्ड – गौरी शंकर ( संयुक्त सचिव,भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ )
सरोजिनी नायडू एवार्ड मिताली मित्रा (असिस्टेंट प्रोफेसर), डीआरपीएसपीएम,खेल प्रोमोटर एवार्ड भारत भूषण ( सचिव,ऑल बिहार कैरम संघ ),ज्योति कुमार ( सचिव,सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ),रंजन कुमार गुप्ता ( सचिव,बिहार पिकलबॉल संघ ),राज कुमार निराला ( आजीवन सदस्य,ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार ),राजेश कुमार सिंह ( सचिव,वैशाली जिला एथलेटिक्स संघ ),रवि रंजन कुमार ( सचिव,वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ ),वेद प्रकाश ( राष्ट्रीय ऑर्विटर शतरंज )।
ईश्वर दयाल एकलव्य अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मान – मधु कुमारी ( अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल ),सोनाली घोष ( अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन ),पूनम कुमारी ( अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन ),प्रिया रानी ( अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज ),दीपक प्रकाश रंजन,राहुल कुमार,बादल कुमार ( राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन ),नेहा रानी,माधवी कुमारी ( राष्ट्रीय बाउल्स स्पोर्ट्स ) जय प्रकाश,खुशबू कर्ण ( राष्ट्रीय कैरम ),अनामिका सोनू ( राष्ट्रीय ताइक्वांडो ),श्याम कुमार झा,सन्नी मेहता ( राष्ट्रीय स्कवैश ),सुषमा कुमारी ( राष्ट्रीय सर्किल कबड्डी ),गगनदीप कुमार,सौरभ कुमार ( राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती ),शिवम कुमार ( राष्ट्रीय मल्लखंभ ),रवि कुमार,संगम कुमारी ( राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट )।