बिहार

ईडी की राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी से पूछताछ और अग्निपथ के माध्यम से सेना में अग्नि वीरों की भर्ती जैसे योजना का अचानक विरोध ने कांग्रेस की खोई जमीन को वापस लाने में संजीवनी की तरह काम कर रहीं

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार yadav ki रिपोर्ट

कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी से पूछताछ और अग्निपथ के माध्यम से सेना में अग्नि वीरों की भर्ती जैसे योजना का अचानक विरोध ने कांग्रेस की खोई जमीन को वापस लाने में संजीवनी की तरह काम कर रही है । कांग्रेस ईडी एवं अग्निपथ स्कीम के बहाने जमीन पर मजबूती पाने की कोशिश में जुट गई है और अपनी धारा को बढ़ाते हुए ,अपनी बात आम जन तक पहुंचाने के लिए होटल संस्कृति से निकलकर सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रही है।

कांग्रेस ने उदयपुर के नव संकल्प शिविर में आगामी चुनाव को लेकर एनडीए सरकार के महंगाई, किसानों के मुद्दे, वेरोजगारो, संविधान के साथ खिलवाड़, सीमा पर तनाव एवं जनहित से तमाम मुद्दे को लेकर लोगों के बीच में जनसंपर्क योजना बनाई थी। इसके तहत 15 जून को देशभर में जन जागरण आंदोलन शुरू करने के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने की योजना के माध्यम से कांग्रेस के साथ बड़े दूरियां को समाप्त करने के लिए जन संवाद यात्रा शुरू करने की योजना थी। कांग्रेस को हार की हताशा और गुटबाजी से जुड़े रहे कांग्रेस को और अग्निपथ ने नई ऊर्जा दे दी है ।

कांग्रेस ने इन मुद्दों को हथियार बना कर सडक पर उतर कर मजबूती के साथ लडने की कोशिश कर रही है। पार्टी को इन दोनों मिले अचानक मुद्दे ने जोश भर दिया है। पार्टी की प्राथमिकता इस जोश को बनाए रखना है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर आगे बढ़ते दिखाई दे रही है।

जैसे कृषि कानून को लेकर देश के किसानों ने आगे आई थी ,किसानों के लंबे संघर्ष के बाद किसान कानून को किसानों के सामने झुक कर वापस ली थी। उसी तरह अग्निपथ जैसी योजनाओं के विरोध में युवाओं के मुंड को भापते हुए वापसी की मांग की है, और युवाओं की हक की लड़ाई में उनके साथ खड़ी दिख रही है ।कांग्रेस को लग रहा है । किसानों की तरह युवाओं की एक ऐसी ताकत है ।जिनके साथ देश के आम लोगों के भावनाओं से जुड़ी इन मुद्दों पर बल मिल सकता है।

कांग्रेस के पूर्व बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि हमारे कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जिस तरह से सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं। पुलिस से टकरा रहे हैं ।प्रियंका गांधी जैसे नेता धरने पर बैठती हैं और राहुल गांधी  से ईडी ने घंटों समय तक पूछ ताछ कर रही हैं ।इसे पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं युवाओं के ताकत मिल रही है और कांग्रेस मजबूत बनकर उभर रहा है ।आप इसे कोई रोक नहीं सकता ।

इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर हरखू झा ने कहा की ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी से कांग्रेस के लिए वैसी स्थिति बना सकती है। जैसे 1977 में इंदिरा गांधी ने सरकार के ऐसे ही कदम से पलट दी थी। देश की राजनीति 1978 के जनता पार्टी की ततकालीन सरकार में गृह मंत्री ने इंदिरा गांधी की गिरफ्तार करा कर जेल भेजा था तब भी कांग्रेस ने भारी हंगामा किया था। उस समय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ सही मायने में में हंगामा किया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया था। आज के नेताओं ने हंगामा प्रदर्शन उसी तरह से कर रहे हैं हम कांग्रेसी नेताओं से आग्रह करते हैं कि सही मायने में हंगामा प्रदर्शन कर रहे, हमारी पार्टी का प्रदर्शन शांति पूर्ण ठंग से लगातार कर रहे हैं।

केवल फोटो शूट करवाने के लिए नहीं राहुल गांधी को ईडी के सामने धैर्य पूर्वक सामना कर रहे हमे पूण विश्वास है कि वे ईडी के पूछताछ में वबेदाग निकलेंगे । ईडी का प्रयोग वेजा कर रही , केन्द्र सरकार के रवैये को जनता जान चुकी है।