बिहार

गाढ़ा-डुमरियाही सड़क के टूटने से आवागमन बाधित हो गई है

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

 

मधुबनी/  लदनियां प्रखंड की बेलाही पंचायत के गाढ़ा गांव स्थित साहु टोले से पासवान टोल तक जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत बननेवाली सड़क डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं बन सकी है। 1 . 2 किलोमीटर लम्बाई की इस सड़क का निर्माण 1 . 3 करोड़ की लागत से होना है। सड़क की देखरेख ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, जयनगर के जिम्मे है। संवेदक ने मिट्टी-गिट्टी का कार्य तथा पुल के  निर्माण को अभीतक अपूर्ण रखा है। नेपाल तथा आसपास के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण अर्धनिर्मित पुल के समीप सड़क पूरी तरह टूट गई है। इस सड़क के टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है। गाढ़ा गांव स्थित उच्चविद्यालय में नामांकित डुमरियाही, झलोन आदि गांव के छात्रों का विद्यालय पहुंचना बंद हो गया है। मंदिर के पुजारी नहीं आ पा रहे हैं।

विदित हो कि इसका शिलान्यास समारोहपूर्वक जदयू विधायक मीना कामत ने 25 जनवरी 2021 को किया था। बधार में बसे पासवान टोले के लोगों ने हर्ष प्रकट किया था। आज विभागीय लापरवाही के कारण सड़क के अधूरे रहने, अधूरे सड़क के टूट जाने तथा सड़क के टूटने से आवागमन के बाधित होने से लोगों के हर्ष विषाद में तब्दील होने लगे हैं। लोगों में आक्रोश है। लोगों ने संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।