बिहार

सेविका नियुक्ति की आमसभा हंगामे को भेंट चढ़ी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी / लदनियां प्रखंड के महथा पंचायत की वार्ड संख्या 4 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 173 में सेविका पद की लंबित नियुक्ति के लिए स्थानीय लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में हुई शनिवार को हुई आमसभा एकबार फिर हंगामे को भेंट चढ़ गई। दोनों पक्षों से संबंधित लोगों के बीच है हाथापाई की नौबत आ गई। पुलिस प्रशासन की उपस्थिति के कारण स्थिति सामान्य हो सकी।
हंगामे का कारण वर्ग बहुलता की मैपिंग रिपोर्ट को माना जा रहा है। इसके सम्बंध में दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे हैं। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार के पास भी संबंधित आवेदिका ने इसकी शिकायत की थी।
एक रिपोर्ट में पिछड़ा वर्ग की बहुलता है। तो दूसरी रिपोर्ट में अतिपिछड़ा वर्ग की बहुलता है, जो विवाद का कारण बनकर रह है। सीडीपीओ कार्यालय से प्राप्त मैपिंग पंजी को देखनेभर से पता चलता है कि जानबूझकर मामले को उलझाया गया है।
पंजी में कई लोगों के नाम दो जगहों पर अंकित हैं। दूसरे केन्द्र के पोषक क्षेत्र के लोगों के भी नाम अंकित हैं। परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़ाकर लिखी गई है। मतदाता सूची से इतर के लोगों को पंजी में शामिल किया गया है।
आवेदिकाओं ने पर्यवेक्षिका पर व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है।