बिहार

कड़ाके की सर्दी हमारे ग़रीब भाइयों के लिए समस्या उत्पन्न ना करें इसलिए हमारी सरकार ने रैन बसेरों और निःशुल्क अस्थायी आश्रय स्थलों के इंतजाम

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /कड़ाके की सर्दी हमारे ग़रीब भाइयों के लिए समस्या उत्पन्न ना करें इसलिए हमारी सरकार ने रैन बसेरों और निःशुल्क अस्थायी आश्रय स्थलों के इंतजाम किए हैं।

कल देर रात इन्हीं रैन बसेरों व अस्थायी आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया, वहाँ उपस्थित लोगों की अपेक्षाओं को स्वयं जाना तथा सम्बंधित अधिकारियों को उन कमियों को यथाशीघ्र दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

IMG 20221221 WA0060 कड़ाके की सर्दी हमारे ग़रीब भाइयों के लिए समस्या उत्पन्न ना करें इसलिए हमारी सरकार ने रैन बसेरों और निःशुल्क अस्थायी आश्रय स्थलों के इंतजामसड़क के किनारे, पुल-फ्लाईओवर के नीचे कड़ाके के ठंड में सो रहे ग़रीब भाइयों को निजी कोष से कंबल बाँटे तथा उनसे वार्तालाप कर उनकी विभिन्न समस्याओं और अपेक्षाओं को जाना।

– आश्रय स्थलों में गरीबों के सोने के लिए बिस्तर और कंबल की व्यवस्था की गई है।
– रैन बसेरों को आसपास के शौचालयों के साथ जोड़ा गया है, जहाँ आसपास शौचालय नहीं वहाँ अलग से शौचालयों की व्यवस्था की गई है।
– सभी में स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था है।
– ज़रूरी सामान रखने के लिए सभी लोगों के लिए अलग अलग बक्से की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
– सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी का भी इंतजाम किया गया है।

IMG 20221221 WA0062 कड़ाके की सर्दी हमारे ग़रीब भाइयों के लिए समस्या उत्पन्न ना करें इसलिए हमारी सरकार ने रैन बसेरों और निःशुल्क अस्थायी आश्रय स्थलों के इंतजाम – मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स और वाई-फाई की व्यवस्था का भी हमने निर्देश दिया।
– अग्निशमन उपकरणों की भी व्यवस्था करने के लिए भी हमने अधिकारीगण को कहा।
– जो भाई अपने रिक्शा, ठेलों अथवा अन्य वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता में इन आश्रय स्थलों का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उनके लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है।
– आश्रय स्थलों की लगातार संख्या बढ़ाई जा रही है।
– रैन बसेरों का लाभ पाने के लिए प्रक्रिया को एकदम सरल बनाने को भी कहा गया ताकि अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सकें।

जन जन की महागठबंधन सरकार आपकी सेवा में तत्पर है, समर्पित है।