बिहार

शिक्षा मंत्री के बोलने से पहले सदन में बीजेपी का जोरदार हंगामा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार विधानसभा की दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने सदन में जोरदार हंगामा किया। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को बजट पर भाषण देना है। इससे पहले कि शिक्षा मंत्री अपना भाषण शुरू करते बीजेपी ने उनसे रामचरितमानस वाले बयान पर खेद जताने की मांग कर दी।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरित्रमानस और मनु स्मृति हाथ में लेकर आज सदन में पहुंचे थे। सदन में कई पुस्तकों को लेकर बजट भाषण देने के लिए शिक्षा मंत्री खड़े हुए थे। सदन में शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस में लिखे श्लोक की चर्चा करते हुए कहा कि धर्म ग्रंथ में ताड़ना का अर्थ लिखा है,सदन में रामचरित मानस रखने को तैयार हूं। इस दौरान चंद्रशेखर ने धर्म ग्रंथ और किताबों के जरिए अपना विवादित बयानों को सही ठहराने की कोशिश की और बोले कि देश का बहुसंख्यक अब जवाब देना जानता है।

बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर लगातार रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं। पिछले दिनों उनके बयानों को लेकर बिहार की सियासत खूब गरमाई थी और बात जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन तक पहुंच गई थी। सीएम नीतीश की हिदायत के बावजूद चंद्रशेखर ऐसे बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं।