बिहार

पेट्रोल पंप की स्थापना से संबधित एनओसी अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कराने को लेकर दिए कई निर्देश : जिलाधिकारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी/बिहार जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में रिटेल आउटलेट पेट्रोल पंप की स्थापना हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जिले के अंतर्गत नए पेट्रोल पंप खोले जाने से संबंधित प्राप्त आवेदनों के आलोक में बारी बारी समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम ज्यादातर मामलों में कार्य में प्रगति पाई गई जिसपर जिलाधिकारी ने संतोष भी व्यक्त किया। वहीं, कुछ मामले ड्राइंग में बदलाव व आवेदक के स्तर से विभाग द्वारा विभिन्न चरणों के प्रमाणीकरण के लिए निर्धारित शुल्क जमा नहीं करने जैसे कारणों से भी मामले लंबित पाए गए।

banner jjj page 0001 पेट्रोल पंप की स्थापना से संबधित एनओसी अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कराने को लेकर दिए कई निर्देश : जिलाधिकारीजिलाधिकारी ने इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, बीपीसीएल, आईओसीएल, एचपीसीएल, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि से आए प्रतिनिधियों को लंबित सभी मामलों में तत्परता दिखाते हुए कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि अगले पंद्रह दिनों में सभी स्टेक होल्डर्स दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

office page0001 पेट्रोल पंप की स्थापना से संबधित एनओसी अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कराने को लेकर दिए कई निर्देश : जिलाधिकारीउक्त अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, वंदना कुमारी, एसडीओ, एन एच डिवीजन, सीतामढ़ी, अनिमेष कुमार, एरिया मैनेजर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, गौरव यादव, सेल्स ऑफिसर, बीपीसीएल, सुधीर सबरवाल, साइट इंचार्ज, पीआईयू, दरभंगा, राजेश कुमार, साइट इंचार्ज, पीआईयू, दरभंगा, अंशुल कुमार सहित संबंधित कर्मी उपस्थित थे।