बिहार

विश्वविद्यालय की टीम ने की एस एम जे कॉलेज खाजेडीह में शिकायती मामले की जांच

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /लदनियां प्रखंड के एस.एम.जे. कॉलेज, खाजेडीह में विश्वविद्यालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने शनिवार को कॉलेज से संबंधित शिकायती आवेदन की जांच की। जांच शासी निकाय के शिक्षाविद् सह अध्यक्ष रहे जयवीर सिन्हा व कुछ शिक्षकों के द्वारा विश्वविद्यालय को दिये गए आवेदन के आलोक में बिन्दुवार की गई। मामला अध्यक्ष पद से समयपूर्व हटाये जाने तथा कुछ शिक्षकों को अनुदान से वंचित करने से संबंधित है। कमेटी का गठन 28 जून को किया गया था। कमेटी को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट जमा करनी है। जांच करने पहुंचे कमेटी के तीन सदस्यों में बतौर सयोजक कॉलेज निरीक्षक डॉ. सत्येन कुमार ( कला व वाणिज्य) तथा सदस्य के रूप में डब्ल्यू आईटी के निदेशक डॉ. विमलेंदु शेखर झा शामिल थे। अपरिहार्य कारणवश डिप्टी रजिस्ट्रार नहीं आ सके।
सदस्यों ने संबंधित लोगों से अलग-अलग बातचीत की। मौके पर कॉलेज शासीनिकाय के सचिव डॉ. धनेश्वर प्रसाद सिंह, शिकायतकर्ता शासी निकाय के पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिन्हा, प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद, प्रो. भोला प्रसाद सिंह, प्रो. रामप्रसाद सिन्हा समेत प्राय: सभी कर्मी मौजूद थे।
शिक्षक नेताओं ने टीम के समक्ष कहा कि शासीनिकाय के पूर्व अध्यक्ष श्री सिन्हा का आचरण गैरजिम्मेदाराना था। शिक्षकों की मांग पर उन्हें हटाया गया था।