बिहार

प्रभारी सचिव -सह- सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, श्री बालामुरूगण डी. के द्वारा जिले में चल रही कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क

मधुबनी /प्रभारी सचिव -सह- सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, श्री बालामुरूगण डी. के द्वारा जिले में चल रही कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने झंझारपुर प्रखंड के काको पंचायत अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया l वहां अमृत सरोवर  ने के तालाब पर मनरेगा के कार्य का भी जायजा लिया। तालाब पर कार्य कर रहे मजदूरों से उनकी समस्याओं का भी जानकारी लिया l वहां मौजूद कुछ मजदूरों के द्वारा बताया गया कि उन्हें उनके जॉब कार्ड अभी तक हस्तगत कराया गया हैं, जिसपर सचिव महोदय द्वारा सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र कैंप लगाकर सभी मजदूरों को उनके जॉबकार्ड हस्तगत कराया जाय। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि सरकार पात्र लाभुकों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने को लेकर संकल्पित है। तत्पश्चात काको पंचायत* अंतर्गत मनरेगा द्वारा चल रही अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया और कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण संपन्न करवाने के निर्देश दिए एवं मनरेगा से जुड़े सभी उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लाभुकों को समय से कार्य मिले, सभी पात्र लाभुकों को समय से भुगतान हो और कार्य की गुणवत्ता बरकरार रखी जाए। साथ ही कहा की सभी कार्यों का संचालन सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में संपन्न कराए।

IMG 20220527 WA0129 प्रभारी सचिव -सह- सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, श्री बालामुरूगण डी. के द्वारा जिले में चल रही कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षणतदोपरान्त काको पंचायत के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना और हर घर नल का जल योजना का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आवास योजना के लाभुक महिलाओं को जीविका समूह से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया। साथ हीं झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल अंतर्गत जीविका समूह द्वारा संचालित दीदी की रसोई का भी निरीक्षण किया और स्वयं दिन का भोजन भी ग्रहण किया एवं खाने की गुणवत्ता और साफ सफाई पर संतोष व्यक्त किया l उन्होंने निरीक्षण के अंतिम क्षण में प्रखंड सह अंचल कार्यालय, झंझारपुर का भी निरीक्षण किया एवं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ आए हुए ग्रामीणों से भी उनके कार्य सम्पादन की कठिनाइयों के बारे में पूछ-ताछ की। साथ हीं उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, झंझारपुर को प्रखंड कार्यालय में और बेहतर कार्यसंस्कृति अपनाने का निर्देश दिया गया ।

उक्त निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी, विशाल राज सहित प्रखंड व काको पंचायत के मुखिया व अन्य कर्मी भी मौजूद थे।