बिहार

जमीन विवाद में एक और आत्महत्या,मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

मोहनियां: जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के दुघरा गांव में शुक्रवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने जहर खाकर लिया। स्थिति बिगड़ते देख स्वजन उसे इलाज के लिए मोहनियां के एक निजी क्लीनिक में ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मोहनियां थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया। जिसमें आत्महत्या का कारण लिखा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनहन थाना क्षेत्र के दुघरा गांव निवासी राहुल तिवारी काफी दिनों से अपने पिता व चाचा से अपने हिस्से की जमीन जायदाद की मांग कर रहे थे। लेकिन वे लोग देने को तैयार नहीं थे। राहुल तिवारी अपनी पत्नी के साथ नासिक महाराष्ट्र में रहते थे। वहीं एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। इधर कुछ दिनों से वे सपरिवार गांव आये थे और अपने हिस्से की संपत्ति मांग रहे थे। जिस पर वे लोग तैयार नहीं हुए। इसी तनाव में उसने शुक्रवार की रात जहर खाने का निर्णय लिया। घटना के बाद स्वजन राहुल को मोहनियां के डा. अविनाश सिंह के अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल में मोहनियां थाना पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सोनहन थाना क्षेत्र के दुघरा गांव में जहर खाने से एक युवक की मौत हुई है। चिकित्सक की सूचना पुलिस वहां पहुंची। मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिस पर लिखा था कि वह काफी दिनों से पिता से जमीन जायदाद की मांग कर रहा था। जिसे उसके पिता और चाचा अनसुना कर दे रहे थे। उधर मृतक की पत्नी आरती देवी ने अपने पति की मौत के लिए पिता और चाचा को जिम्मेदार ठहराया है। उसका आरोप है कि इन लोगों ने उसे जहर देकर मार दिया।