बिहार

नेपाल में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सीमा हुई सील

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मित्र राष्ट्र नेपाल में 13 मई को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है। दोनों देशों के सीमा सुरक्षाबलों ने गश्ती बढ़ाते हुए आबागमन अवरूद्ध कर दिया है, जिसका सीमायी बाजारों पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
थाना क्षेत्र के पिपराही, झलोन, स्थानीय चोर बाजार, महुलिया व लगडी समेत अन्य जगहों के बाजारों में नेपाल से प्रतिदिन आनेवाले हजारों खुदरा खरीदारों के नहीं आने से सन्नाटा पसरा हुआ है।
पगदंडियों पर भी पूरी मुस्तैदी के साथ जवानों को तैनात किया गया है। सबसे अधिक प्रभावित लदनियां का चोर बाजार है। यहां के दुकानदार माथ पर हाथ रखे बैठे हैं, जैसे मानों कोई बिपति आ पड़ी हो। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सीमा सील की गई है। भारत व नेपाल दोनों देशों के सुरक्षाबल सीमा पर पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। आपराधिक तत्व पर कड़ी नजर रखी जा रही है।