बिहार

कई घरो में चोरी पुलिस पर उठ रही है आवाज

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के कमलपुर व तुलसियाही गाँव में बीती रात चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।प्रभावितों में कमलपुर के विजय राय तुलसियाही के रामकुमार सिंह,चलित्तर मंडल व रामप्रकाश सिंह अन्य कई घर शामिल है। इस सम्बंध में दिए गए आवेदन के अनुसार चोरो ने विजय राय के घर से नकद व जेवरात समेत सात लाख,रामकुमार सिंह के घर से तीन लाख,चलित्तर मंडल के घर से ढाई लाख व रामप्रकाश सिंह के घर से दो लाख का सामान चुराकर ले गई।

जानकारी के अनुसार  पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण किया। इससे एक दिन पूर्व वर्तमान सरपंच राजीव साह के कपड़े दुकान से 1 लाख 20 हजार के कपड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस प्रकार हो रही चोरी की घटना ने लोगो की नींद हराम कर दी है,जिससे प्रखंड के लोगो में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

बता दे की ये मधुबनी जिले के भारत – नेपाल सीमा अवस्थित लदनिया प्रखंड है. इस प्रखंड में शराब और नदी से बालू का तस्करों द्वारा गलत काम का इल्जाम दिया जा रहा है. प्रशासन अपनी काम को बताते हुए पीछे भाग जाते है. जिससे बिहार सरकार पर क्राइम के प्रति ऊँगली उठ रही है. देखना है की स्थानीय प्रशासन इस काम को या लोगो को शांति व्यवस्था बनाने के लिए कितना तक कर पा रही है।

इस सम्बन्ध में पंचायत के मुखिया रामदेव महतो ने पंचायत में चोरी की घटना को देखते हुए जिला पुलिस पदाधिकारी  से पंचायत में पुलिस गस्ती बढ़ाने की मांग की ।