बिहार

संचालित डायलिसिस केंद्र में विश्व किडनी दिवस का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रमोद यादव की रिपोर्ट

 

सुपौल / सदर अस्पताल सुपौल परिसर में संचालित डायलिसिस केंद्र में विश्व किडनी दिवस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के तहत लोगों में अपने किडनी हेल्थ के प्रति जागरूक रहने और किडनी से संबंधित बीमारियों एवं बचाव से संबंधित जानकारी दी गई, ताकि लोग अधिक से अधिक सजग हो और अपने किडनी को स्वस्थ रख पाए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन सुपौल डॉ इंद्रजीत प्रसाद उपाधीक्षक डॉ नूतन वर्मा , डॉक्टर सीके प्रसाद, डॉ अरुण कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ समिति सुपौल, स्वास्थ्य प्रबंधक सदर अस्पताल सुपौल अभिलाष कुमार वर्मा एवं समस्त स्वास्थ विभाग के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे । मंच संचालन नवस्टर इकोहेल्थ के निदेशक गुणसागर साहू द्वारा किया गया तथा किडनी रोग से संबंधित जानकारी को साझा किया गया । वही डायलिसिस केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ शांति भूषण के द्वारा किडनी रोग एवं इसके उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी लोगों को दी गई । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है ताकि लोग किडनी से संबंधित बीमारियों से बच सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे विशेषज्ञ, डॉक्टर सुपौल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आम लोगों को अपने किडनी के रखरखाव, खानपान तथा किडनी रोग संबंधित लक्षणों के बारे में अपने विचार को रखा। विदित हो की वर्ष 2015 से अब तक लोक निजी साझेदारी पहल के तहत डायलिसिस केंद्र का संचालन सदर अस्पताल सुपौल में किया जा रहा है। जिसके तहत किडनी रोग से ग्रसित मरीजों को जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध है उन्हें मुफ्त डायलिसिस का उपचार दिया जा रहा है। यदि किन्ही के पास राशन कार्ड उपलब्ध ना भी हो तो वाह भी सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर 1745 रू का वाहन कर डायलिसिस का उपचार ले सकते हैं। आपको बता दें वर्तमान समय में डायलिसिस केंद्र का संचालन अपोलो डायलिसिस क्लिक के द्वारा किया जा रहा है जिसके तहत आपको सुपौल जैसे एरिया में भी वर्ल्ड क्लास का डायलिसिस सुविधा मुहैया कराया जा रहा है अतः आप लोगों से अनुरोध है कि इस तरह के जानकारी को आप अपने आस-पड़ोस और सभी में साझा करें ताकि जो भी मरीज हो उनको अधिक से अधिक सुविधा और लाभ मिल सके वर्तमान में सदर अस्पताल में अवस्थित डायलिसिस केंद्र में कुल पांच डायलिसिस मशीन उपलब्ध जिसके तहत डायलिसि किया जा रहा है। यहां पर कुशल डायलिसिस टेक्निशियन के रूप में खुश्दिल कुमार, राजकुमार तथा जीएनएम के तौर पर गोलू कुमार कार्यरत हैं तथा ऑन ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के रूप में डॉक्टर शांति भूषण अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं । बलराम रावत हाउस कीपर के रूप में कार्यरत हैं बताते चलें कि प्रतिदिन यहां के डायलिसिस सेंटर पर 10 से 12 मरीजों को डायलिसिस उपचार दिया जा रहा है यदि सही ढंग से प्रचार प्रसार हो तो प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़कर 20 तक भी जा सकती है अतः तमाम मीडिया कर्मियों जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आग्रह है कि इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि डायलिसिस के मरीज को इससे लाभ मिल सके।