देश - विदेशबिहार

अमित शाह ने ऐलान किया कि भू- माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/ भाजपा की तरफ से पटना जिले के पालीगंज में पिछड़ा-अति पिछड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया है। पालीगंज की धऱती पर अमित शाह के पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पालीगंज की धरती वीरों की भूमि है, अमित शाह ने ऐलान किया कि भू- माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे। एक कमिटी बनेगी, उस रिपोर्ट के आधार पर भू-माफियाओं को जेल में डालेंगे।अमित शाह ने लालू-राबड़ी के साथ साथ- कांग्रेस राज में हुए घोटालों का जिक्र किया और कहा कि ये लोग घोटालेबाज हैं।मोदी जी 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं, हमारे नेता पर कोई 25 पैसे का भी घोटाले का आरोप नहीं लगा सकत।

पालीगंज की जनसभा में अमित शाह ने कहा कि 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी की झोली में डालना है, क्या आप डालोगे ? अभी-अभी मोदी जी आए थे, 2 लाख करोड़ से ज्यादा की विकास की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। इतने सालों से कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव सत्ता में रहे।

इन्होंने कभी भी कर्पूरी ठाकुर का सम्मान करने का काम नहीं किया, बिहार के पिछड़ा वर्ग से आने वाले बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।कांग्रेस ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया।लालू जी ने भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर परिवार के लिए ही किया है. मैं आपको बताना चाहता हूं, कांग्रेस की नेत्री सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य है राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना. लालू जी का एकमात्र लक्ष्य है बेटे को मुख्यमंत्री बनना. मुझे बताओ क्या ऐसे लोग आपके बेटे-बेटियों का भला कर सकते हैं? आपका कोई भला करेगा तो सिर्फ नरेंद्र मोदी ही करेंगे।

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं। हमारे नेता पर कोई 25 पैसे का भी घोटाले का आरोप नहीं लगा सकता है,विरोधी भी आरोप नहीं लगा सकते।आप एनडीए को चार सौ सीटें दीजिए, गरीबी मिटाने का काम करेंगे. कश्मीर हमारा है या नहीं….आप बताओ,जोर से बताओ की लालू तक आवाज जाए।धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं..लेकिन लालू-कांग्रेस दोनों मिलकर धारा 370 को संभाल कर बैठे थे. आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया और धारा 370 को खत्म कर दिया।
अमित शाह ने लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला कहा कि लालू परिवार पिछड़ा-अति पिछड़ा गरीब परिवारों को भूमि हड़पने का काम किया है।बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है। भू माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे।यह काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी.डबल इंजन की सरकार एक कमेटी गठन करेगी।जिन जिन लोगों ने गरीबों की भूमि कब्जा की है, इसके लिए एक कमेटी गठित होगी और वह कठोर कार्रवाई करेगी. वैसे लोगों को जेल के सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा।

अमित शाह जब मंच पर पहुंचे तब स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव संबोधित कर रहे थे। शाह के मंच पर विचारजामन होने और कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद रामकृपाल यादव फिर से स्वागत करने को माइक पर आये. तभी मंच का संचालन कर रहे नेता ने रामकृपाल यादव को इससे रोका।साथ ही अमित शाह का स्वागत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को आमंत्रित किया। यह देख गृह मंत्री अमित शाह ने इससे रोका और हाथ से इशारा करते हुए कहा कि रामकृपाल यादव को ही बोलने दें।तब जाकर स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव अपने नेता अमित शाह का स्वागत कर सके।