क्राइमदेश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

लौकहा एवं ललमनिया में बढ़ा बालू का अवैध कारोबार, सरकार को करोड़ों का चूना

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के लदनिया और लौकहा से बड़ी पैमाने पर बालू का अवैध धंधा बड़े पैमाने पर जारी है ।  सरकार द्वारा जारी निर्देश के बाद भी यहां पर बालू माफिया बालू को अवैध रूप से बिना नंबर प्लेट ट्रैक्टर से राततो और दोनों में खनन कर सरकारी कार्यों में उपयोग में ला रहे हैं और सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है ।

बता दे की सरकार बालू खनन रोकने के लिए दाव पर दावे कर रही है ,लेकिन लदनिया लौकहा एवं ललमनिया प्रशासन बालू का अवैध कारोबार रोकने में या मिली भगत से कामयाब नहीं होने को दिख रहा है।

IMG 20231202 141718 लौकहा एवं ललमनिया में बढ़ा बालू का अवैध कारोबार, सरकार को करोड़ों का चूनाखासकर यहां पर दिन में भी खुले आम अवैध खनन कर बालू को बिक्री कर रहे हैं और औन -पौने में बालू बेच रहे हैं। कई बालू गिट्टी  के दुकानदारों ने बताया की हम लोगों को बालू कोई खरीदने नहीं रहे हैं और नेपाल के रास्ते जो नदी आ रही है उसे खनन कर लोगों को औने-पौने दामों में दे रहा है और हम लोग हाथ  धर कर बैठे हुए हैं। जब कई बार हम लोग ने प्रशासन को भी सूचना दी प्रशासन द्वारा सिर्फ खाना पूर्ति कर छोड़ दिया जाता है।

जिससे बालू माफिया को मनोबल बढ़ता जा रहा है

खास बात यह है कि कई बार रोड पर गुजरने पर भी सुबह-शाम बालू को ट्रैक्टर पर लादकर आराम से जाते मिल जाएंगे आपको जिसमें कहीं भी ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं रहता है। अब तो लगता है कि प्रशासन भी बालू माफिया को संरक्षण दे रखे हैं ।जिससे बालू माफिया को मन बढ़कर काम कर रहे हैं और सरकार को करोड़ों रुपया की चूना यहां पर लग रहा है।