बिहार

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित पत्र हर जिला और प्रखंड से भेजा जाएगा :आजाद गांधी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

पटना / जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि कर्पूरी ठाकुर विचार मंच न्यास के तत्वाधान में पटना के दरोगा राय पथ में उनकी आदमकद प्रतिमा पर नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।
IMG 20220217 WA0116 जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित पत्र हर जिला और प्रखंड से भेजा जाएगा :आजाद गांधीमाल्यार्पण के बाद पूर्व विधान पार्षद, राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव आजाद गांधी के अध्यक्षता में तथा राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के संचालन में विचार गोष्ठी आयोजित की गई ।
इस अवसर पर आजाद गांधी कहा कि अति पिछड़ा समाज के अधिकार को रोकने का हर स्तर पर प्रयास चल रहा है, हमें सजग रह कर ऐसे प्रयासों को विफल करना होगा। और कर्पूरी जी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष और आंदोलन के माध्यम से ऐसे साजिशकर्ता को बेनकाब करना होगा जो हमारे हक और अधिकार को छीनने और वंचित करने का लगातार प्रयास कर रहे है। इन्होंने कहा कि कर्पूरी जी को भारत रत्न देने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र हर जिला और गांव से भेजा जाएगा।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने संचालन करते हुए करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां गरीबों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओ से वंचित करने की है। इन्होंने कहा कि मुफ्त अनाज योजना से गरीबों का भला नहीं हो सकता। केन्द्र और राज्य सरकार मुफ्त शिक्षा और मुफ्त चिकित्सा की योजना को लागू करें, जिससे कि गरीबों का बच्चा भी बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ बेहतर शिक्षा हासिल कर सके और उनका बेहतर भविष्य सके।

इस अवसर पर अन्य लोगो के अलावा राजद के प्रदेश महासचिव निराला यादव, राजद नेता प्रोफेसर शिव शंकर ठाकुर, भाई दिनेश पासवान ,शैलेश कुमार यादव, नितीराज गांधी, अशोक पासवान, शिव शंकर ठाकुर ,देव कुमार ठाकुर, दीपक कुमार ठाकुर, श्रीमती लाडली परवीन ,पूनम ज्योति पासवान, कुंदन यादव ,राम अनुग्रह सिंह यादव, मिलन राज सहित अनय गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
वक्ताओ ने संकल्प लिया कि जब तक जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न मिले इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार पर दबाव बनाने तथा कर्पूरी ठाकुर विचार मंच न्यास की ओर से धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम भी चलेगा । कर्पूरी जी ने जो राह दिखाई है उस राह पर हम सभी को आगे बढ़ना होगा और समाज को हर तरह के नफरत और बुराई के खिलाफ खड़ा रहने का संकल्प लेना होगा।