क्राइमबिहार

होली के दिन भी हत्याओं का सिलसिला धमा नही 11 साल के मासूम बच्चे की गला रेतकर हत्या

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

होली के दिन भी हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने 11 साल के मासूम बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके शव को गांव की सड़क पर फेंक दिया। बालक का शव जब गांव के लोगों ने देखा तो हंगामा शुरू करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस हत्या की घटना को लेकर गांव में काफी तनाव है। मृत बालक बसंतपुर गांव निवासी जयप्रकाश मांझी का सन्नी मांझी बताया जाता है।

होली खेलने के लिए बुलाकर ले गए घर से हत्या की यह घटना थाना क्षेत्र के अकिलपुर दियारा की बताई जा रही है। घर के लोगों का कहना है कि मंगलवार को दिन में होली खेलने के लिए गांव के एक यादवजी का लड़का उसे बुलाकर ले गया। इसके बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई।
बच्चे का शव उसके घर से लगभग डेढ़ किमी दूर अकिलपुर दियारा जाने के रास्ते में कच्ची सड़क पर पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी जब लोगों को हुई तो लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।हत्या एवं गांव में तनाव को देखते हुए थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार अपर थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों के बयान पर गांव के एक किशोर को हिरासत में ले उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि जो लड़का सनी माझी को घर से बुलाकर होली खेलने के लिए ले गया था, उसे हिरासत में लिया गया है। उससे सघन पूछताछ की जा रही है। सन्नी की हत्या चाकू से गला रेत कर की गई है।