देश - विदेशबड़ी खबरे

BJP ने विधानसभा उम्मीदवार घोषित किए,हिमाचल की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए ये नाम आए

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

वहीं अब बीजेपी ने हिमाचल की 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस से आए 6 बागियों को ही बीजेपी ने इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया है। ये सभी इन सीटों पर पहले विधायक थे और पिछले महीने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग और मौजूदा कांग्रेस सरकार के साथ खड़े न होने पर दल-बदल कार्रवाई के तहत अयोग्य ठहराए गए थे। जिसके बाद इनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी। फिलहाल, अब ये बीजेपी की टिकट पर फिर से चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी ने हिमाचल के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो, गगरेट से चेतन्य शर्मा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से आए ये 6 बागी बीते शनिवार को ही दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए थे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में सभी ने बीजेपी जॉइन की थी। इस दौरान हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे थे।