बिहार

जमाबंदी को अद्यतन खाता-खेसरा में सुधार एवं पारिवारिक वंशावली बनाने के लिए होगा शिविर का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी  /मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन नियमावली-2008 के नियम-19 में जोड़ते हुए जमीन विक्रेता/दानकर्ता के नाम से जमाबंदी कायम होने की स्थिति में ही सम्बंधितभूमि/संपत्ति का निबंधन किया जायेगा।

उक्त परिस्थिति को देखते हुए पूर्व से सृजित जमाबंदी में छूटे खाता, खेसरा एवं रकवा तथा लगन को अद्यतन करने एवं बटवारा हेतु बंशावली शीघ्र तैयार करने हेतु सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को हल्का मुख्यालय में वंशावली शिविर आयोजन करने का निदेश जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा दिया गया है। आयोजित शिविर का पर्यवेक्षण राजस्व अधिकारी, अंचल अधिकारी एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी को करने निदेश दिया गया है। यदि किसी कर्मचारी पास एक से अधिक हल्का है यथा तीन हल्का है तो एक-एक दिन तीनों हल्का में जाएंगे।

अगर किसी के पास एक ही हल्का है तो वे तीनो दिन एक ही हल्का में शिविर लगाएंगे।
*शिविर में फरिकानो स्वघोषित वंशावली के साथ बटवारानामा(शेड्यूल) आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में अंचल अधिकारी द्वारा ऑनलाइन दाखिल-खारिज की जायेगी।आपसी बटवारा के आधार पर प्राप्त दाखिल-खारिज आवेदन निर्गत फीफ़ो के प्रावधान से अलग करते हुए प्राथमिकता के आधार किया जा सकेगा।

शिविर में पूर्व से सृजित जमाबंदी में छूटे हुए खाता, खेसरा, रकवा एवं लगान अद्यतन हेतु साक्ष्य के साथ परिमार्जन हेतु आवेदन प्राप्त किया जाएगा।