बिहार

आगामी लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के क्रम में मतदान कार्मिकों का डाटाबेस तैयार से संबंधित कार्मिकों का जिला स्तर पर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ आगामी लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के क्रम में मतदान कार्मिकों का डाटाबेस तैयार से संबंधित कार्मिकों का जिला स्तर पर डाटाबेस संधारित किया जाना है। विदित हो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के अन्तर्गत सम्बधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मिकों की देयजानी है। जिला स्तर पर कार्मिको का डाटाबेस एन0आई0सी0 बिहार पटना के सॉफटवेयर पर ऑनलाईन तैयार किये जाने की व्यवस्था की गयी है।

कर्मिकों की सूची संग्रहण संलग्न प्रपत्र में दिनांक-31.12.2023 तक कराकर इसे ऑनलाईन प्रविष्टि कराने का निदेश प्राप्त है, जिसके आलोक में इस कार्यालय के पत्रांक-2943/जि0स्था0, दिनांक-14.12.2023 द्वारा ससमय प्रपत्र-01 एवं प्रपत्र-02 में प्रविष्टि कर जिला कार्मिक कोषांग, मधुबनी में समर्पित करने हेतु निदेशित किया गया था, परन्तु अद्यतन अधिकांश कार्यालय से डाटाबेस अप्राप्त है। उल्लेखनीय है कि समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभिन्न कार्यालय के पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों का प्रपत्र-01 एवं प्रप.-02 समर्पित नहीं किया जा रहा है, जो नियमानुकूल नहीं है।

विभगीय निदेश के आलोक में उनके विरूद्ध लोकसभा निर्वाचन अधिनियम के संगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने का निदेश है।
अतएव उपरोक्त के आलोक में पुनः अन्तिम रूप से निदेशित किया जाता है कि अपने कार्यालय/विभाग में कार्यरत/पदस्थापित पदाधिकारियों/कार्मिको का विहित प्रपत्र -01 एवं प्रपत्र-02 में डाटाबेस तैयार कर एक सप्ताह के अन्दर जिला कार्मिक प्रबंधन कोषांग, मधुबनी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा एक सप्ताह के अन्दर अपेक्षित डाटाबेस प्राप्त नहीं होने पर सम्बन्धित पदाधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।