देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश और उप प्रमुख विनीता देवी का इस्तीफा : विशेष जाने

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड में प्रमुख प्रमिला देवी के विरोध पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी लदनिया के समक्ष  अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया।इस मामले को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

बतादे की पंचायत समिति की कुल सदस्य 21 है, जिसमें कुल आठ सदस्य द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगया गया है। अब देखना है  कि कितना गुट में पंचायत समिति कि इस बार बटवारा होगी ।

कई लोगों ने बताया कि मतदान तो मतदाता करते हैं लेकिन सुख पंचायत समिति ले रहे हैं। फिलहाल अभी का जो दौर है कई पंचायत समिति लगभग 10 दिनों से अपने पड़ोसी राज्य में रहकर सुख भोग रहे हैं । यह क्या है इस तरह से यदि सब लोग करने लगे तो प्रखंड का क्या स्थिति होगा।

सिर्फ प्रमुख के कुर्सी के लिए पंचायत समिति सदस्य यहां के प्रतिनिधि नेपाल में जाकर सुख का आनंद लेते हैं। जिससे यहां के मतदाता ठगी महसूस कर रहे हैं।

लेकिन अब ऐसा नहीं है की लदनिया प्रखंड के लोग नहीं समझते अब सब समझ रहे हैं ।लेकिन सरकार के जो गाइडलाइन है उनके अनुरूप लोग मतदान करते हैं ।

लेकिन अब इसका खामियाजा यहां के मतदाताओं को भुगतना पर रहा है ।अब देखना है कि प्रखंड प्रमुख के कुर्सी  लिए दावेदार कौन होगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।लेकिन खास बात यह है कि यहां के कुछ पंचायत समिति द्वारा यदि पता किया जाए तो लगभग 10 दिनों से नेपाल में जाकर सुख का आनंद ले रहे हैं ,हो सकता है की लेनदेन की भी बात होगा उसके बाद आएंगे तो सीधे पदाधिकारी के पास पेश करेंगे अब देखना है कि लदनिया प्रखंड के भविष्य क्या होगा।

इधर उप प्रमुख विनीता देवी द्वारा उप प्रमुख पद से इस्तीफा देने की बात सामने में आए है। प्रमुख प्रमिला देवी के नाम दिए त्यागपत्र में आरोप लगाया की प्रमुख प्रमिला देवी ने एक भी पंचायत समिति की बैठक पंचायती राज अधिनियम के मुताबिक एक भी पंचायत समिति की सामान्य बैठक नहीं किया जो की पंचायती राज अधिनियम के नियमों अनुसार पंचायत समिति की बैठक नहीं हुई। अब इस खबर के आने से लदनिया प्रखंड सहित अन्य जगहों पर चर्चा का विषय बन रहा है।