खेलबड़ी खबरेबिहार

नेपाल के पहलवान बादल थापा हुए सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित : चंद्रभान पहलवान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लखीसराय / प्रभु पहलवान की याद में एक दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन लखीसराय के मानो-बोड़ना के बीच मानो स्थित फुटबॉल ग्राउंड में किया गया । विराट कुश्ती दंगल की अध्यक्षता मानो के समाजसेवी मनोज सिंह ने किया ।

बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान जी के नेतृत्व में इस विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बिहार के अलावा आसपास के कई राज्यों से तथा पड़ोसी देश नेपाल से भी दर्जनों दिग्गज महिला और पुरुष पहलवान कुश्ती का जौहर दिखाने के लिए शिरकत हुए । कुश्ती दंगल में व्यवस्थापक के तौर पर प्रमोद पहलवान तथा मुख्य समाजसेवी के रूप में वीरन सिंह अपनी भूमिका निभाए ।

बिहार केसरी चंद्रभान पहलवान ने कहा कि मिट्टी के कुश्ती दंगल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नेपाल के पहलवान बादल थापा ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया और कहां की प्रशासन एवं सरकार से भी लगातार मांग है कि मिट्टी की कुश्ती को सरकार द्वारा खेल में शामिल किया जाए तथा जो भी पहलवान मिट्टी की कुश्ती में मेडल जीतकर देश-विदेश का नाम रोशन करेंगे उन्हें बिहार तथा भारत सरकार द्वारा सरकारी नौकरी देकर सम्मानित करने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार के प्रति लगातार ध्यान आकर्षित कर रही है । एक दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर सिंह उर्फ अशोक बाबू , लल्लू मुखिया पूर्व एमएलसी (बाढ़, पटना), टनटन सिंह जिला परिषद लखीसराय, लट्टू पहलवान चेयरमेन चेवाड़ा , मनोज सिंह , विवेका पहलवान बाढ़ , दुलारचंद पहलवान बाढ़, शंभू पहलवान, ब्रह्मदेव पहलवान सिंहचक, टुनटुन यादव चौटहा, जगदेव राय इंस्पेक्टर सिंहचक, अशोक मुखिया सिंहचक, सहित जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के कई दिग्गज शामिल हुए | कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि हजारों की संख्या में महिला पुरुष आकर जनता ने कुश्ती दंगल को सफल बना दिया ।