देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

नीतीश जातीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट 24 घंटे में जारी करें: सम्राट ।। 2.गैस सब्सिडी में बढ़ोतरी कर पीएम ने दिया बहनों को रक्षाबंधन पर्व का तोहफा : सम्राट चौधरी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/ भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को यहां कहा कि कांग्रेस को नीतीश कुमार का राजनीति में वजूद पता है, इस कारण किसी टोला का संयोजक बनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि नीतीश कुछ बने या नहीं बने , भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि नीतीश से भाजपा का किसी स्तर पर समझौता अब नहीं हो सकता।

पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान श्री चौधरी ने कहा कि भारत को कई भागो में बांटा जाएगा उसमे से एक क्षेत्र का संयोजक नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बिहार में हो रही जातीय गणना में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव न तीन में हैं न 13 में। इसकी पूरी प्रक्रिया ही एनडीए के शासनकाल में हुई थी, ये लोग तो चोर दरवाजे से सत्ता में आने वाले लोग है।

उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश के बाद अति पिछड़ा आयोग बना, लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट बाहर नहीं आ पाई। सवर्ण आयोग की भी रिपोर्ट नहीं आई। भाजपा तो कई दिनों से मांग कर रही है कि जातीय गणना की रिपोर्ट 24 घंटे में सरकार जारी करे ।

उन्होंने लालू प्रसाद के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे तो कांग्रेस का पैर पकड़ने जा रहे। भाजपा नेता ने कहा कि लालू भाजपा को क्या समाप्त करेंगे, उनको तो नीतीश ही समाप्त कर चुके हैं। पहले जेल में डाला फिर सजा करवाई, कांग्रेस ने आर्डनेंस फाड़ा अब वे इनका पैर पकड़ने जाते हैं।

श्री चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा क्षेत्रीय नहीं राष्ट्रीय पार्टी है। इसे कोई क्या समाप्त करेगी। उन्होंने कहा कि यह घमंडिया गठबंधन है और भाजपा इसे हराने का काम करेगी।

नीतीश के समय से पूर्व चुनाव कराने के संबंध के बयान पर श्री चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि शायद उनको पीएम ने बताया होगा। भाजपा तो 2024 में चुनाव की तैयारी कर रही है।

रसोई गैस सिलेंडर में सब्सिडी बढ़ाए जाने को रक्षाबंधन पर्व पर पीएम जैसे भाई का तोहफा बताते हुए कहा कि इससे अच्छा तोहफा बहनों के लिए क्या हो सकता है।

 

2.गैस सब्सिडी में बढ़ोतरी कर पीएम ने दिया बहनों को रक्षाबंधन पर्व का तोहफा : सम्राट चौधरी

पटना/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गैस सिलेंडर की सब्सिडी में बढ़ोतरी कर जनता को बड़ी राहत दी है।

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद और आभार जताते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन पर्व पर पीएम का बहनों को दिया गया बड़ा उपहार है।

उन्होंने बताया कि इससे जहां आम लोगों को लाभ होगा वहीं उज्जवला योजना के तहत अब 200 की जगह 400 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि वैश्विक परिवेश में जहां महंगाई चरम पर है, वैसी स्थिति में प्रधानमंत्री जी का यह फैसले करोड़ो माताओं और बहनों को राहत देने वाला हैं। सिलेंडर की कीमतों में कमी से माताओ एवं बहनों को सहूलियत मिलेगी l

श्री चौधरी ने इसे रक्षाबंधन पर बहनों के लिए अनुपम उपहार बताते हुए कहा कि इससे परिवारों को राहत मिलेगी, इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार।

उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे। यानी उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा। यानी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य ग्राहकों के लिए 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।