बिहार

लदनियां के मुखियों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में दिया धरना

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

 अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर ग्राम पंचायतों के अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ मंगलवार को प्रखंड मुखिया संघ के द्वारा प्रखंड कार्यालय भवन परिसर में धरना दिया गया। ग्राम पंचायत में किये जाने वाले सभी कार्यों के वहिष्कार का निर्णय 31 अगस्त तक लिया गया है। इस संबंध में प्रखंड मुखिया महासंघ के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने बताया कि उनकी 19 सूत्री मांगों में सम्मानित वेतन कम- से- कम दस हजार रूपये करने, संविधान के तहत मिले प्रदत्त अधिकारों को ग्राम पंचायत को सौंपे जाने, ग्राम सभा से चयनित योजनाओं को पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बिना लागू किये जाने, पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पंचायत को सौंपे जाने, स्ट्रीट लाईट सहित एजेंसियों से कराई जा रही अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम पंचायत के माध्यम से कराए जाने समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की संवैधानिक मांग सरकार से करने जैसी मांगें शामिलहैं।
वे अपनी मांगों के समर्थन में सड़क से संसद तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

IMG 20230822 WA0012 लदनियां के मुखियों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में दिया धरनाइस संबंध में प्रखंड मुखिया महासंघ के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 19 सूत्री मांगपत्र का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर को सौंपा है। मौके पर मुखिया अशोक मंडल, सुजित पासवान, नवीन कुमार यादव, फुल कुमारी देवी, रामदेव महतो, अवतारी देवी, ललिता देवी, कविता देवी, वीणा देवी, चंद्रकला देवी, उपेंद्र साह, आनंद कुमार, अजय कुमार साह आदि उपस्थित थे। धरनास्थल पर इसके अतिरिक्त रामचंद्र यादव, शोभाकांत राय, प्रह्लाद राय, चमक लाल महरा, अमरबहादुर कामत, बुद्धेश्वर यादव, शंकर राम समेत दर्जनों लोग थे।