बिहारशिक्षा

नवगठित संस्कृत शिक्षा बोर्ड की बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना / बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड कार्यालय में आज नवगठित बोर्ड की पहली बैठक बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक विस्तार से पूर्व की स्थिति पर समीक्षा की गई एवं बिहार के संस्कृत विद्यालयों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

IMG 20230809 WA0015 नवगठित संस्कृत शिक्षा बोर्ड की बैठकबैठक में परीक्षा को नियमित करने के साथ हीं संस्कृत विद्यालयों के प्रति छात्रों के बीच रुझान पैदा करने के लिए सार्थक कदम उठाए जाने पर गहन मंथन किया गया। बोर्ड के सचिव द्वारा राज्य के संस्कृत विद्यालयों की अद्यतन स्थिति से बोर्ड के सदस्यों को अवगत कराया गया। संस्कृत विद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केन्द्र के रूप में पहचान दिलाने हेतु विभिन्न सुझावों पर चर्चा हुई। बोर्ड कार्यालय को विस्तारित करने की आवश्यकता महसूस करते हुए सरकार से बात करने के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। सबसे पहले बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को साल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया
बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव, विधानसभा सदस्य विनय कुमार चौधरी एवं ललित नारायण मंडल, विधान परिषद सदस्य प्रेम चन्द्र मिश्रा, संस्कृत विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्रीपति त्रिपाठी, संस्कृत शिक्षक आचार्य सीयाराम प्रसाद यादव, श्रीनारायण महतो , चित्तरंजन गगन,मदन शर्मा, रामाशीष यादव एवं प्रतिमा कुमारी के साथ हीं बोर्ड के सचिव राजेश कुमार उपस्थित थे।
चित्तरंजन गगन सदस्य बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड ।