बड़ी खबरेबिहार

लदनिया खादी भंडार व बस स्टैंड कचरा योजना बनकर तैयार ,यात्रियों को ना कोई सुविधा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड के लदनिया बाजार में बस स्टैंड के पास बना कचरा का ढेर ।बतादें कि यात्री भवन बना  लेकिन वहां पर साफ सफाई के नाम पर कचरा का ढेर बना हुआ है ,ना चापाकल की व्यवस्था है ना ही यात्री के लिए कोई व्यवस्था है ।

खास बात यह है कि  भारत – नपाल सीमा अवस्थित लदनिया बाजार है जहां पर नेपाल से लोग बस पकड़ने के लिए आते हैं । यात्री के लिए कोई व्यवस्था है ,नाही चापाकल की व्यवस्था

IMG 20230629 WA0006 लदनिया खादी भंडार व बस स्टैंड कचरा योजना बनकर तैयार ,यात्रियों को ना कोई सुविधाखासबात यह है कि जो खादी भंडार के नाम से जाने जाते हैं यह बस स्टैंड जमीन वहां पर सामने में कचरा का ढेर बना हुआ है ।बतादें कि यहां पर स्थानीय पदाधिकारी  होकर जाते हैं लेकिन नजरअंदाज करके चले जाते हैं।

आप इस तस्वीर से देख सकते हैं किस तरह का व्यवस्था बस स्टैंड में हैं ।

कई यात्री से जब हमने संपर्क किया तो उन्होंने बताया यहां तो कुछ नहीं है इतनी गंदगी फैला हुआ है यहां पर यदि हम लोग पहुंचते हैं तो गंदी – गंदी है। जबकि सरकार द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान है ।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महाकाक्षी योजना कचरा योजना बनकर तैयार है। अब देखना है कि स्थानीय पदाधिकारी कितना तक सफाई या कचरा हटाने की पहल करते हैं।