बिहारशिक्षा

शासी निकाय बैठक का आयोजन, महाविद्यालय के विकास को लेकर हुई चर्चा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव

बिहटा /बिहटा प्रखंड के सिमरी गांव स्थित सी पी वर्मा कॉलेज में शासी निकाय बैठक आयोजित की गयी । जिसमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ. आभास कुमार ,डॉ. एसएन आर्य शिक्षाविद सदस्य सचिव, प्रो. जगत प्रसाद अर्थशास्त्र विभाग शिक्षक प्रतिनिधि सदस्य एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश प्रसाद वर्मा शामिल हुए।

उक्त अवसर पाटलिपुत्रा विवि के प्रतिनिधि डा आभाष कुमार एवं शिक्षाविद डां एस एन आर्या ने संयुक्त रुप से संबोधित करते हुए कहा कि 21 वी सदी में शिक्षा में नये नये प्रयोग से उपलब्ध कराना चुनौतिपूर्ण हो गया है वैसे स्थिति में डिजिटल क्रांति ने सहज व सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस चुनौती से निपटने के लिए शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु हमे तैयार रहना होगा तभी सुलभ शिक्षा उपलब्ध करा सकते हैं ।जदयू के प्रदेश महासचिव डा शक्ति कुमार शोला ने कहा कि सीपी वर्मा कालेज नये आयाम गढते रहा है। जिससे कालेज प्रबंधन व शासी निकाय के मार्गदर्शन में उतरोतर कार्य कर रही है। इस बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश प्रसाद वर्मा ने महाविद्यालय के विकास को लेकर तमाम लोगों के बीच अपनी बातें रखी और महाविद्यालय के विकास को लेकर सभी सदस्यों ने एकमत राय दिया। इसके अलावा बैठक के बाद सभी सदस्यों ने महाविद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्रो. प्रमोद कुमार राणा ,प्रो. चितरंजन विश्वकर्मा, प्रो. राम प्रवेश वर्मा, प्रो. कमलेश कुमार, प्रो.राकेश प्रकाश, प्रो.शैलेश कुमार सिंह, नंदजी कुमार, रवि प्रकाश, अमरधार लाल, मृत्युंजय कुमार, रामनिवास, श्रीनिवास सिंह , प्रो कृष्ण कुमार सिंह,गोपीचंद, सौरभ कुमार के अलावा विद्यालय के तमाम शिक्षक एवं अन्य सदस्यगण मौजूद थे।