देश - विदेशबिहार

पेंशन बहाली के लिए रेलकर्मी हर संघर्ष के लिए तैयार : के के मिश्रा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

एन पी एस समाप्त कर सभी को ओल्ड पेंशन का लाभ दिलाने के लिए ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के  महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा  के नेतृत्व में अन्य सभी केन्द्रीय विभागों, राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा अन्य श्रमिक संगठनों के यूनियनों द्वारा ओ पी एस संयुक्त संघर्ष मोर्चा JFROPS द्वारा ओ पी एस बहाल करने के मांग को लेकर प्रत्येक माह के 21 तारीख को राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन, धरना प्रदर्शन, जुलूस एवं रैलियों का आयोजन किये जाने की रणनीति और रूपरेखा तैयार की गई है।
उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री सह मण्डलमंत्री सह  के के मिश्रा ने कहे कि पुराने पेंशन बहाली का आंदोलन अब राष्ट्रीय रूप ले चुका है। इस महत्वपूर्ण मांग के लिए एआईआरएफ के नेतृत्व में गठित संयुक्त मोर्चा के आंदोलन के दबाव में केन्द्र सरकार और वित्त मंत्रालय ने विशेष कमिटी का गठन तो किया है लेकिन एआईआरएफ पुराने पेंशन बहाली के अतिरिक्त कुछ और फार्मूले पर बिल्कुल सहमत नहीं है। पुराने पेंशन बहाली के लिए हर रेलकर्मी हर संघर्ष के लिए तैयार है । इसके लिए ईसीआरकेयू सभी स्थानों पर रेलकर्मियों के बीच जागरुकता अभियान चला रहा है।
IMG 20230421 WA0014 पेंशन बहाली के लिए रेलकर्मी हर संघर्ष के लिए तैयार : के के मिश्रामुख्यालय शाखा अध्यक्ष  मनोज कुमार के नेतृत्व में इंजीनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रिक विभाग कारखाना स्टोर शाखा सचिव अमरजीत कुमार के नेतृत्व में स्टोर एवं कारखाना में, लोको शाखा सचिव राज कुमार के नेतृत्व में लोको शाखा में एवं आउटडोर शाखा सचिव श्री उमेश प्रकाश के नेतृत्व में कैरेज एवं वैगन समस्तीपुर पहुँच कर उपस्थित रेलकर्मियों को पुराने पेंशन की बहाली के संघर्ष में योगदान और समर्थन देने के प्रति जागरूक किया। उपस्थित रेलकर्मियों ने नये पेंशन को समाप्त करने, पुराने पेंशन को बहाल करने, रेलों के निजीकरण को समाप्त करने आदि इंकलाबी नारे लगा कर अपनी बात रखी।
इस अभियान में मुख्यालय शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार शाखा सचिव श्री आर एन झा, मनीष कुमार, विनोद कुमार राय, अर्जुन कुमार, अजय कुमार, चंद्रभूषण राय, इंद्रजीत कुमार ईस्वर, अनिता कुमारी, मुन्नी कुमारी, अवंती कुमारी, लोको शाखा सचिव राज कुमार, सुशील कुमार, सतीश कुमार चौधारी, राज किशोर, आऊटडोर शाखा सचिव उमेश प्रकाश, अनिल कुमार, मंजूर आलम,कारखाना स्टोर शाखा सचिव अमरजीत कुमार, सरीन कुमार , नितेश कुमार पाठक,सहित काफी संख्या में रेलकर्मि उपस्थिति थे।