बिहार

समाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास में शिक्षा का अहम भूमिका ।। 2 .समाजिक न्याय के योद्धा शरद यादव का अस्थि कलश चार फरवरी को पटना में

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहटा /समाजिक , सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं आर्थिक विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसे में हमारे पुरखो ने स्कूल कालेज खोलकर शिक्षा का अलख जगाई थी जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है ।

ये बातें विधान परिषद सदस्य सीपी सिन्हा ने सीपी वर्मा कालेज सिमरी बिहटा में स्नातक स्तरीय कला एवं वाणिज्य संकाय में स्थाई संबंधन मिलने पर एक सेमिनार को सम्बोधित करते हुए,

उन्होंने कहा कि हमारे पुरखो ने शिक्षण संस्थान खोलकर शिक्षा का जोत जगाया। जिससे समाज में जात पात, उच्च नीच की भेदभाव एवंकुरीतिया को समाप्त करने में अहम भूमिका रही है।

ऐसे में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व सीपी वर्मा विचार जनसमान के प्रति उनकी सोच उपेक्षित समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास रखते थे। उनके विचार व सोच आज भी प्रसंगिक है स्वागत भाषण में कालेज के प्राचार्य डां रमेश प्रा वर्मा ने कालेज प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जब से कालेज का प्रबंधन का दायित्व सम्भाला और व्यवस्था परिवर्तन के लिए अनेकों काम किया ।कालेज पूर्व में आर्थिक वदहाली की दौर गुजर से रहा था कालेज के सिमित संसाधन मे आत्मविश्वास एवं ईमानदारी के वल पर विकास ही नहीं शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को मानदेय राशि देने का ऐलान जीवी की बैठक में किया था । ससमय सभी के खाते भेजकर मिशाल पेश किया है ।अध्यक्षीय भाषण में पूर्व प्राचार्य विन्देश्वरी प्रसाद ने कहा कि कालेज के प्राचार्य ने कठिन परिश्रम और कड़ी संघर्ष से चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आगे बढाया है इसके लिए पूरे शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी बधाई के पात्र है।

उपस्थित लोगों में प्रो रवि प्रकाश, डां राकेश प्रकाश, शकले यादव, मुखिया सहदेव राय, हरिद्वार सिंह, विनोद राय, गोपी राय, देवानन्द यादव, प्रो कृष्ण कुमार सिंह, सौरभ कुमार, संकेश कुमार, रणधीर यादव, शैलेश मुखिया सहित भारी संख्या में कालेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं उपस्थित थे।

2 .समाजिक न्याय के योद्धा शरद यादव का अस्थि कलश चार फरवरी को पटना में

पटना /समाजिक न्याय के योद्धा मंडल मसिहा सह समाजवादी नेता स्व शरद यादव के अस्थि कलश चार फरवरी को सुबह विमान से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना में उनके धर्म पत्नी डां रेखा यादव, पुत्र कुमार शांतनु बुन्देला सहित निकटतम परिजन लेकर पहुंचेंगे! यहीं से अस्थि कलश यात्रा निकाली जायेगी जो शाम पांच फरवरी को पटना से मधेपुरा पहुचेंगा।जहाँ छ फरवरी को रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विशाल प्राथना सभा का आयोजन किया गया है ।

यह जानकारी राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन व कार्यालय प्रभारी राजेश यादव ने दी उन्होंने बताया कि चार फरवरी को सुबह हवाई अड्डा पटना से अस्थि कलश को प्रदेश राजद कार्यालय लाया जायेगा।

जहाँ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित राजद के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेगे ।वरीय नेताओं के उपस्थित में कलश यात्रा को रवाना मधेपुरा के लिए किया जायेगा! कलश पटना महात्मा गांधी सेतु वैशाली एवं मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा पहुंचेगा दरभंगा में रात्रि विश्राम होगी पांच फरवरी को गांधी चौक दरभंगा से शुरू होकर मधुबनी, सुपौल, एवं सहरसा होते हुए मधेपुरा उनके आवास पर पहुँचेगा जहाँ पर दर्शनार्थ के लिए अस्थि कलश रखा जायेगा।फिर छ फरवरी को मधेपुरा के रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में विशाल प्रार्थना सभा आयोजित की गयी है इस पर अजीत कुमार यादव ने बताया कि पटना से मधेपुरा के बीच अस्थि कलश यात्रा में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं दर्शनार्थ खड़े रहेगे। मधेपुरा में विशाल प्रार्थना सभा मे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, डां रेखा यादव, पुत्र शांतनु बुन्देला सहित भारी संख्या में मंत्री विधायक पूर्व विधायक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेगे।