बिहार

पहली फरवरी से 11 फरवरी के बीच रोज दो-दो पेपर की इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति  समय पर रिजल्ट जारी करने के लक्ष्य के साथ पहली फरवरी से 11 फरवरी के बीच रोज दो-दो पेपर की इंटरमीडिएट परीक्षा  ले रहा है। इस बार राज्य के 1,464 परीक्षा केन्द्रों पर 6,36,432 छात्राओं तथा 6,81,795 छात्रों सहित कुल 13,18,227 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

आपको बता दे की इस बार पटना जिले में छात्राओं की संख्या ज्यादा है। यहां 41,593 छात्राएं एवं 38,048 छात्रों सहित कुल 79,641 परीक्षार्थियों के लिए 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार को शुरुआत गणित और हिंदी से हो रही है। परीक्षा के पहले दिन पूरे सिस्टम को जान लेना जरूरी है।

परीक्षार्थी इन बातों का रखे खास ध्यान

परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 10 मिनट पहले तक परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना जरूरी होगा। स्पष्ट रूप से ‘परीक्षा भवन’ समझें, परीक्षा केंद्र नहीं। जो इस समय के बाद आएंगे, उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं मिलेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगी, इसलिए 9:20 बजे के बाद हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद पौने दो बजे शुरू होगी, इसलिए 1:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।