बिहार

विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने प्रस्तुत किए कई मनमोहक कार्यक्रम

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /लदनियां प्रखंड के पथराही गांव में क्रांतिवीर कृष्णदेव महतो के नाम पर स्थापित केडीएम पब्लिक स्कूल में रविवार को नौवीं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।

IMG 20230129 WA0009 विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने प्रस्तुत किए कई मनमोहक कार्यक्रम कार्यक्रम का उद्घाटन प्रख्यात साहित्यकार डॉ.महेन्द्र नारायण राम, पूर्व मुखिया बेचू नारायण सहनी, अवकाश प्राप्त शिक्षक शांतिनाथ झा, डॉ.रामोद्गार महतो, आनंद कुमार, ज्योतिषाचार्य शंकर भरोसा झा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान मधुबनी के हुलास राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महेन्द्र नारायण राम ने की। संचालन प्रमोद कुमार ने किया। वक्ताओं ने शिक्षक रहे कृष्णदेव महतो को जहां उनके कृती-व्यक्तित्व व चुम्बकीय पौरुष के लिए याद किया, वहीं उनके मुखिया पुत्र आनंद कुमार को इनकी पितृ भक्ति के लिए साधुवाद दिया। वक्ताओं ने कहा कि कृष्णदेव बाबू में एक साथ स्तरीय शिक्षक, नेता , समाज सुधारक, पथ प्रदर्शक व जन प्रतिनिधि होने के सारे गुण समाहित थे। उन्होंने जाति की नहीं, जमात की राजनीति की। वक्ताओं ने स्तरीय शिक्षा देने वाले शिक्षण संस्थान को अनवरत आगे बढ़ाते रहने के लिए पथराही पंचायत के मुखिया सह स्कूल के डायरेक्टर आनंद कुमार की सराहना की।
IMG 20230129 WA0004 विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने प्रस्तुत किए कई मनमोहक कार्यक्रमस्कूल के बच्चों ने भाषण, नृत्य, गीत, नाटक, प्रहसन जैसे दर्जनों सांस्कृतिक व शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक कृष्णदेव सिंह, श्रवण कुमार, कृष्णदेव केसरी, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. रामेश्वर सिंह, सरपंच वैद्यनाथ चौधरी, विन्देश्वर सिंह, माले नेता उमेश घोष, राजकुमार सिंह, मुखिया प्रदीप सिंह, रायबहादुर सिंह, शिक्षक चंदन, नवीन चौधरी, किरण कुमारी, भरत, शालू, देवेन्द्र, नवीन सिंह समेत सैकड़ों छात्र व अभिभावक थे।