बिहार

नल जल योजना में लापरवाही करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : उप विकास आयुक्त

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

मधुबनी / विशाल राज, उप विकास आयुक्त द्वारा जिले के हरलाखी प्रखंड के अंतर्गत नल जल योजना के अद्यतन कार्य प्रगति की बैठक कर समीक्षा की गई।

बताते चलें कि उप विकास आयुक्त, मधुबनी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में नल जल योजना के माध्यम से संपादित कार्यों की अद्यतन स्थिति की क्रमवार समीक्षा की जा रही है।

इस कड़ी में पाया गया कि जिले के हरलाखी प्रखंड के कुल 16 वार्डों में नल जल योजना के अंतर्गत सीधी जल आपूर्ति नहीं हो रही है। वहीं, कुल 13 वार्ड ऐसे हैं, जहां सीधी जल आपूर्ति हो रही है।

IMG 20220303 WA0134 नल जल योजना में लापरवाही करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : उप विकास आयुक्तउक्त बैठक के दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, हरलाखी द्वारा अवगत कराया गया कि जिन वार्डों में अभी तक सीधी जल आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां अगले 10 दिनों में कार्य पूर्ण करा लिया जाएग।

उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है, कि ऐसे किसी भी वार्ड जहां प्राक्कलन के अनुरूप राशि की निकासी कर छिट पुट कार्य कर, शेष कार्य को अपूर्ण छोड़ दिया गया है, वैसे सभी वार्डों को चिन्हित करते हुए संबंधित जिम्मेवार व्यक्ति को दो बार नोटिस जारी किया जाएगा। यदि इसके वावजूद कार्य को पूर्ण नहीं कराया जाता है तो उनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया जाएगा। अतः सभी संबंधित इसे गंभीरता पूर्वक लें।