बिहारशिक्षासंस्कृति

बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर गुलाम सरवर साहब उच्च कोटि के प्रखर व्यक्तित्व धनी थे

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव

पटना / राजधानी के राम लखन सिंह यादव कालेज आनिसाबाद पटना के तत्वावधान में विधानसभा के पूर्व स्पीकर गुलाम सरवर के 97 वो जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई ।

जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो सुरेन्द्र प्रसाद ने की मुख्य अतिथि बिहार राज्य वित रहित शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो रामविनेश्वर सिंह ने कहा कि स्व सरवर समाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक के अव्वल दर्जे के ईंसान थे ये गरीबों, दलितों एवं शोषितों के दुख दर्द को सदन में मुखर होकर उठाते थे।

पूर्व प्राचार्य प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वे एक सच्चे परोपकारी एवं उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे । वे सदन सत्ता एवं प्रतिपक्ष के बातों को ध्यान सुनकर समाधान करते थे । जिससे सदन अमिट छाप छोडे थे ।

अध्यक्षीय भाषण से प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि गुलाम सरवर साहब का ही देन है कि बिहार में हिन्दी के बाद दूसरी भाषा उर्दू को मिला ये उच्च कोटि के विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे उनके विचारों को जन जन तक पहुचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी! उपस्थित लोगों में प्रो विजय प्रसाद, प्रो रणविजय सिंह, उप प्राचार्य डां धन श्याम चौधरी, प्रो श्री पाल सिंह, डां प्रो महेंद्र सिंह यादव, डां शंकर प्रसाद शाह इत्यादि शामिल थे।