बिहार

बिहार में एक बार फिर फिर जातिगत जनगणना को लेकर सियासत तेज गई है

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

बिहार में एक बार फिर फिर जातिगत जनगणना को लेकर सियासत तेज गई है। तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है। तेजस्वी यादव ने कहा की बिना जाति के बिहार में कोई जनगणना नही होने देंगे। तेजस्वी ने ट्विट कर जातिगत जनगणना के मुद्दे पे बीजेपी और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने ट्विट करके लिखा है की भाजपा घोर न्याय विरोधी पार्टी है। बिहार विधानसभा से जातिगत जनगणना कराने का हमारा प्रस्ताव दो बार सर्वसम्मति से पारित हो चूका है। तेजस्वी यादव ने नित्यानंद राय पर हमला करते ही लिखा है की केंद्रीय गृहराज्यमंत्री राय ने लिखित में जातिगत जनगणना कराने से मना कर दिया। बिना इसके बिहार में कोई जनगणना नही होने देंगे। बता दे की जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी दलों का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री से मिल चूका है। अन्य दलों के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार में जातिगत जनगणना कराने की बात कही थी। इसके लिए बिहार में दोनों सदनों से प्रस्ताव भी पारित हो चूका है।