बड़ी खबरेबिहार

पूर्व मंत्री रमई राम जी का निधन : राजद परिवार में शोक पार्टी का झंडा झुका

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेक्स

पटना /बिहार के पूर्व मंत्री और समाजवादी नेता रमई राम जी का निधन हो गया है। पटना के मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने आज अंतिम सांसे ली। वे पिछले काफी दिनों से काफी अस्वस्थ चल रहे थे। पटना के मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। अस्पताल में इलाज के दौरान आज उन्होंने अंतिम सांसे ली। वे एक कर्मठ और समर्पित राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे।
उनके निधन की खबर सुनते हीं राजद कार्यालय ‌में पार्टी का झंडा आधा झूका ‌ दिया गया ।

01 copy पूर्व मंत्री रमई राम जी का निधन : राजद परिवार में शोक पार्टी का झंडा झुकाऔर प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद ‌राजद नेताओं ने शोक‌ सभा करके एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने‌‌ की प्रार्थना की गई ।

782ceabb 742b 42eb 936d b2a760342ab5 पूर्व मंत्री रमई राम जी का निधन : राजद परिवार में शोक पार्टी का झंडा झुकाइस अवसर पर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वृषण पटेल, प्रदेश प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, एजाज़ अहमद ,प्रदेश महासचिव श्री मदन शर्मा, श्री बल्ली यादव ,इंजीनियर श्री अशोक यादव ,भाई अरुण कुमार,श्री निर्भय अंबेडकर , श्री देव कुसुन ठाकुर ,ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार, श्री प्रमोद कुमार राम, पटना जिला अध्यक्ष श्री देव मुनि सिंह यादव महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षा, डॉ उर्मिला ठाकुर, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, योगेश कुमार,श्री निरंजन चंद्रवंशी, श्री अरुण यादव, श्री शिवेंद्र तांती ,श्री ओम प्रकाश चौटाला,श्री फूदैना रविदास ,श्री विनोद कुमार यादव, रफी उल आजम,श्री पृथ्वी राज चौहान सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि रमई राम बोचहां से 9 बार विधायक रह चुके हैं। रमई राम बोचहां से तीन बार आरजेडी, एक बार जेडीयू, दो बार जनता दल समेत तीन बार दूसरे अन्य दलों से चुनाव जीत चुके हैं। रमई राम जी 1990 से 2015 तक बिहार सरकार में मंत्री रहे हैं। वे काफी दिनों तक बिहार प्रदेश जनता दल के अध्यक्ष भी‌ रह‌ चुके हैं।