कृषिबिहार

शिविर लगाकर सुनी जनता की समस्या :रामबली सिंह यादव, विधायक ( घोसी )

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मैंने काको, मोदनगंज, हुलासगंज और घोसी प्रखंड में बिजली और पानी की समस्या असहनीय महसूस हुई । बिजली का अनियमित आपूर्ति व मनमाना बिल, ट्रांसफार्मर का बार-बार खराब हो जाना, तार-पोल की शिकायतें तथा कृषि सम्बंधित ट्रांसफार्मर का समय पर ठीक न होना आम समस्या है । बिजली विभाग ने तो कई का कनेक्शन उपभोक्ताओं को बिना सूचना दिए काट दिया और जब वे इत्मीनान हो गए कि अब मेरा कनेक्शन नहीं है तो उन्हें बिना बताए ही कुछ दिन बाद जोड़ दिया  इससे उपभोक्ताओं पर भारी भरकम बिल आ गया । इसे ससमय ठीक करने की कोशिश किया जाए।

01 copy शिविर लगाकर सुनी जनता की समस्या :रामबली सिंह यादव, विधायक ( घोसी )नल-जल योजना शायद ही कहीं सुचारु रूप से संचालित होगा । सुखाड़ इलाका है, पानी का लेयर काफी नीचे रहता है । मेरे द्वारा महीनों पूर्व सूचना देने के बावजूद भी ठीक नहीं हो रहा है । या तो इसे ससमय ठीक किया जाय या जिला परिषद एवं पंचायत समिति की राशि का इस्तेमाल हर गांव में चापाकल लगाने के लिए किया जाए । लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग हमारे अनुसंशा पर घोसी विधान सभा क्षेत्र में कुछ चापाकल लगवाए ।

वर्षा नहीं हो रहा है, कृषि का समय है । भारी गर्मी व पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं । ऐसी स्थिति में इन बातों को यदि तीनों विभाग ( बिजली,P.H.E.D व D.P.R ) गंभीरता से न लेंगे तब मुझे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा ।