देश - विदेशबिहार

शराबबंदी कानून समाज सुधार हेतु महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा को रोकने का एक ऐतिहासिक कदम :राजकुमारी विभू

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार प्रदेश महिला जदयू उपाध्यक्ष राजकुमारी विभू ने कहा कि शराबबंदी कानून समाज सुधार हेतु महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा को रोकने का एक ऐतिहासिक कदम है। जहरीली शराब पीकर मरने की घटना  सिर्फ बिहार में घटी है बल्कि गुजरात व अन्य राज्यों में भी कई बार घट चुकी है ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगने के बजाई , सभी दलों को शराबबंदी वह नशा बंदी को सफल बनाने में ईमानदारी से लग जाना चाहिए ।

श्रीमती विभू ने कहा कि शराब बंद होनी  चाहिए महिलाओं को बराबरी का हक मिलना चाहिए यह बातें सिर्फ किताबों में ही नहीं थी इसे लागू करने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।

IMG 20220831 WA0126 शराबबंदी कानून समाज सुधार हेतु महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा को रोकने का एक ऐतिहासिक कदम :राजकुमारी विभूमैं बिहार की सभी महिला बहनों से गुजारिश करूंगी कि नीतीश कुमार के रूप में हमें दूसरा गांधी तो मिल गए लेकिन दूसरे नीतीश कुमार नहीं मिलेंगे । जिन्होंने महिलाओं के कहने पर शराबबंदी किया इसलिए बहनों से आग्रह की किसी भी सूरत में  शराब नहीं चालू होना चाहिए नहीं तो हमारी कितनी पीढ़ी बार-बार  पीछे हो जाएगी ।हमें समाज हित में  भावना से ऊपर उठकर लोगों की जागरूक करने की जरूरत है ।साथ ही शराब के अवैध व्यापारियों को घर से बाहर करने में निर्भीक होकर प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने की  आवश्यकता है।