क्राइमदेश - विदेश

अंकिता भंडारी हत्या मामले में दोषियों की हुई गिरफ़्तारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

उत्तराखंड /ऋषिकेश अंकिता भंडारी की हत्या मामले में पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।अंकिता भंडारी की हत्या मेल का मुख्य आरोपी रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य है। आरोपी पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है।बीजेपी ने विनोद आर्य को पार्टी से बाहर निकाल दिया है।

Resort 1 300x169 1 अंकिता भंडारी हत्या मामले में दोषियों की हुई गिरफ़्तारी

हत्या मामले में पुलिस ने कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।मुख्य आरोपी पुलकित आर्य सहित अन्य दो आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी अपना जुर्म कबूल चुके हैं। इधर प्रशासन ने रिजॉर्ट को बुलडोजर से तोड़ने का आदेश दिया है। जिसके बाद रिजॉर्ट को तोड़ दिया गया है।

banner 5 अंकिता भंडारी हत्या मामले में दोषियों की हुई गिरफ़्तारीपुलकित आर्य ने अपनी अय्याशियों को छिपाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर अंकिता भंडारी की हत्या की। पुलकित आर्या ने अंकिता भंडारी से रिजॉर्ट में आने वाले लोगों के साथ वेश्यावृत्ति करवाना चाहता था। इसके लिए वह अंकिता पर दबाव बनता रहता था ।जब अंकिता ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया तो खुंदक में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को  नजदीक के एक नहर में फेंक दिया ।

Advertisment 1 अंकिता भंडारी हत्या मामले में दोषियों की हुई गिरफ़्तारीअंकिता भंडारी की हत्या से  उसका परिवार मातम में हैं। वहीं दूसरी ओर इलाके के लोगों में भयंकर आक्रोश भर चूका है। लोग सड़कों पर उतरे गए है और प्रदर्शन कर रहे हैं। महिलाओं में बेहद ज्यादा आक्रोश है।