बिहार

8 साल की बच्ची कोसी नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में खीच लेने कारण डूबने से मौत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

संतोष कुमार की रिपोर्ट

सुपौल /निर्मली थाना क्षेत्र के दिघीया गांव  के दिन 8 साल की बच्ची कोसी नदी में नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में खीच लेने कारण डूबने से मौत हुई।

घटना रविवार के दिन कोसी नदी दोस्तों के साथ नहाने गए हुए थे इसी क्रम में कोसी नदी में कुछ बच्चों ने नहाने के क्रम नही देखा ,तो शोर गुल कर लोगों को आवाज लगाया ,जिससे लोग इकट्ठा हुए, बच्ची के खोजबीन शुरू कर दिया । इधर उधर पानी में कुछ व्यक्तियों के द्वारा नहीं मिला।

banner jjj page 0001 8 साल की बच्ची कोसी नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में खीच लेने कारण डूबने से मौतअंचलाधिकारी को घटना के बारे में बताया और तुरंत गोताखोर को वहां भेज कर ,गोताखोर के मदद से मृतक बच्ची को नदी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना निर्मली थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही निर्मली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए शव को अपने कब्जे में लिया।

शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर सुपौल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा नदी में नहाने के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि बच्चे नदी में नहाने के क्रम गहरे पानी में चली गई। जिससे वह पानी में डूब गई और मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान दिघिया गांव के वार्ड 2 निवासी तेज नारायण मुखिया के 8 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी थी।