बिहार

गाढ़ा में नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र खुला

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी/लदनियां प्रखंड में  राज्य सरकार के सात निश्चय अन्तर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम से सम्बद्ध कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना प्रखंड की बेलाही पंचायत के गाढ़ा गांव में की गई है। इसमें नामांकित युवा पीढ़ी के छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। शनिवार को उसका उद्घाटन विधायक मीना कुमारी व बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने किया। इन मुख्य अतिथियों का स्वागत पाग, माला व दोपटा से किया गया। लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस केन्द्र के खुलने से आसपास के छात्र प्रशिक्षण लेकर अपने कौशल को गति दे पाएंगे। खासकर लड़कियों के लिए यह अधिक उपयोगी सिद्ध होगा।

बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपने कौशल को विकसित करनेवाली युवापीढ़ी स्वरोजगार का सृजन कर दूसरे के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा कर सकती है।

जानकारी के अनुसार यहां संवाद कौशल, कम्प्यूटर कौशल व व्यवहार कौशल को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षु को प्रमाण- पत्र दिये जाएंगे।

मौके पर संचालक रामप्रकाश राय , अरुण सिंह, बिंदु कामत, कारी ठाकुर अमलेश रंजन, चन्द्र भूषण राय, काशीन्द्र सदाय, रामकुमार राय समेत सैकड़ों लोग थे।