बिहार

प्रशिक्षित सभी मास्टर ट्रेनरों के द्वारा ई०वी०एम० एवं मतपेटी का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी/बिहार नगरपालिका निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण में भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवम सफलतापूर्वक मतदान/मतगणना कराने को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश के आलोक में मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिनांक 17.09.2022 – 20.09.2022 तक सभी सेक्टर पदाधिकारियों प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

WhatsApp Image 2022 09 17 at 6.47.08 PM प्रशिक्षित सभी मास्टर ट्रेनरों के द्वारा ई०वी०एम० एवं मतपेटी का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया

साथ हीं मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम की सभी तकनीकी जानकारी मॉकपोल की प्रक्रिया तथा उसके परिणाम को दिखाकर, मत डालना, क्लीयर करना, उसमें पेपर सील, स्पेशल टैग एवं स्ट्रीप सील से सील करना व मतदान प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।

banner 3 प्रशिक्षित सभी मास्टर ट्रेनरों के द्वारा ई०वी०एम० एवं मतपेटी का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गयाप्रशिक्षित सभी मास्टर ट्रेनरों के द्वारा अलग-अलग टेबुलों पर रखे गये ईवीएम एवं मतपेटी का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में ईवीएम,वीवी पैट सहित अन्य बातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

adverti office 1 प्रशिक्षित सभी मास्टर ट्रेनरों के द्वारा ई०वी०एम० एवं मतपेटी का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गयामतदान के प्रारंभिक काल में ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायत बडे पैमाने पर आती है। जिस कारण अफरा-तफरी की स्थिति कायम होती है।कर्मी अगर सजगता से प्रशिक्षण लें तो चुनाव के समय ऐसी विषम परिस्थिति आने की संभावना नगण्य रहेगी।