बिहार

जनता के कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन : जिलाधिकारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी /बिहार जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा जनता के दरबार मे जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याओं का निष्पादन किया गया। आज प्राप्त प्राप्त हुए अधिकतर आवेदनों में भूमि विवाद और अतिक्रमण के मामले सबसे अधिक पाए गए साथ ही आवास योजना, नल जल योजना एवं आंगनवाड़ी से संबधित शिकायतें भी प्राप्त हुई।

WhatsApp Image 2022 09 16 at 6.22.05 PM जनता के कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन : जिलाधिकारी

आज जिलाधिकारी से मिलने आने वालों में जयनगर प्रखंड के कोरहिया निवासी अशर्फी साह द्वारा अपने मवेशी हेतु एनिमल हेल्थ कार्ड बनवाए जाने का अनुरोध किया गया । सदर थाने के प्रगतिनगर के रहने वाले मो. कुसिहुज्जमा ने अपने दामाद और बेटी द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। बिस्फी प्रखंड के जगबन टोला निवासी मो. शिवली नोमानी ने दबंगों द्वारा उनकी निजी जमीन हथिया लेने का आरोप लगाया। बिपिन कुमार चौहान ने बिहार सरकार के पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की।

banner 3 जनता के कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन : जिलाधिकारीफुलपरास प्रखंड, रामनगर के वार्ड नंबर 13 के ग्रामीणों द्वारा नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत की गई। राजनगर के मिर्जापुर निवासी इंद्रजीत ठाकुर ने एसबीआई राजनगर शाखा द्वारा पीएमईजीपी लोन निर्गत नहीं करने की शिकायत की। वहीं बाबूबरही के मिश्रौलिया निवासी राम सागर यादव ने भी पीएमईजीपी लोन के लिए पीएनबी कुलहरिया शाखा द्वारा टाल मटोल किए जाने की शिकायत की। नरपतिनगर, पंडौल के रहने वाले रामदेव दास ने दबंगों द्वारा उनकी निजी जमीन पर कब्जा जमा लेने की शिकायत की। खजौली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय एकडारा उत्तर के पोषक क्षेत्र के अधीन रहने वाले ललन कुमार व अन्य लोगों द्वारा विद्यालय की स्थिति दयनीय रहने और एमडीएम बंद रहने की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया गया।

adverti office जनता के कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी द्वारा आज 139 लोगों से प्राप्त आवेदनों पर निर्देश दिए और आवश्यकतानुसार संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश भी दिए गए।