बिहार

गहना चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

निशान्त मिश्र की रिपोर्ट 

अरवल /बिहार गहना चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले चोर को अरवल जिला के मेहंदिया पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ा गिरोह का पर्दाफाश किया। शुक्रवार को शुबह मेहंदिया थाना स्थित बेलसार गांव से दो शातिर गहना चोर को पब्लिक के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जिउतिया पर्व को लेकर एक बाइक पर सवार होकर दो शातिर चोर गहना चमकाने एवं उसे नया धागे में गुथने का हवाला देकर बेलसार गांव की गलियों में घूमने लगा। तत्पश्चात दोनों चोर गांव के रौनक शर्मा के घर को अकेला पाकर निशाना बनाया और सुनसान देखकर महिलाओं से कहने लगा की सोने चांदी के जेवर को चमकाने का काम करते हैं तथा जिउतिया को नए धागे में गुथने का काम करते हैं।

banner 3 गहना चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले दो चोर गिरफ्तारसबसे बड़ी आश्चर्य की बात यह है कि इसी मौसम मे पिछले साल रौनक शर्मा के घर से जेवर चमकाने एवं उसे नए धागे मे गुंथने के क्रम में शातिर चोरों ने ढाई लाख का जेवर चोरी कर चंपत हो गया था। शुक्रवार को उसी घर को टारगेट कर शातिर चोर पहुंच गए। इसी दौरान रौनक शर्मा की बहन शातिर चोर को पहचान गई और अपने भाई को खबर दिया। मौके पर परिजनों एवं गांव वालों ने एक चोर को पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना दिया। वही दूसरा चोर भीड़ का फायदा उठाते हुए सुनसान जगह पर पहुंचकर पेड़ पर चढ़ गया। करीब 4 घंटे मशक्कत के बाद पुलिस ने दूसरे चोर को भी गिरफ्त में ले लिया और उससे पूछताछ किया गया तो जिउतिया पर्व के नाम पर जेवर को चमकाने और उसे चोरी करने में बहुत बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शातिर चोर सुबोध यादव पिता गोपाल यादव थाना नवाघड़ी जिला बेगूसराय का रहने वाला है। वही दूसरा चोर रोशन कुमार उर्फ मंटू सोनार ग्राम आतापुर थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर का रहने वाला है।

adverti office गहना चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले दो चोर गिरफ्तारदोनों चोरों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि इस तरह की घटना में संलिप्त हैं और इससे पहले भी इस तरह के धंधे मे जेल जा चुका है।पुलिस की सक्रियता से दोनों चोरों की जान बच गई। जैसे ही मेहंदिया थाना को सूचना मिली दो जेवर चोर बेलसार गांव में पकड़ा गया है थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर एक चोर को भिंड से बाहर निकाला। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि थोड़ी सी भी पुलिस की सुस्ती बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। किंतु थाना अध्यक्ष अमित कुमार के सुझ बुझ एवं सक्रियता के चलते बड़ी घटना होने से बच गई। इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने दोनों चोरों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनिक पदार्थ से भरे बैग एवं आपत्तिजनक सामान तथा जेवर पुलिस को सौंप दिया है। पूछताछ के क्रम में शातिर चोरों ने बताया कि इससे पहले भी इस तरह का काम किया है और बेगूसराय समस्तीपुर से इकट्ठे रूप में एक बड़ा गिरोह मध्य बिहार में प्रवेश कर इस तरह का धंधा किया जा रहा है। इस तरह की स्थिति को देखते हुए थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने जनहित में अपील किया है कि अनजान व्यक्ति से जेवर का साफ-सफाई एवं उसे गुंथने का काम न कराएं अन्यथा इसी तरह की समस्या से जूझना पड़ सकता है।