बिहार

नाला निर्माण और सड़क में हो देरी पर व्यक्त की गहरी चिंता डी एम्

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी /जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  नगर निगम, मधुबनी के आधारभूत संरचना एवं विकास कार्यो को लेकर विभागवार योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत खराब पड़ी सड़कों पर गहनी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सड़कों की मरम्मती के लिए किसी प्रकार की बहाने बाजी से काम नहीं चलेगा। नगर निगम की सभी सड़कों को सड़क निर्माण विभाग तथा नगर निगम द्वारा चिन्हित करते हुए उसके निर्माण व मरम्मती के कार्य को तेज किया जाए। उन्होंने थाना मोड़ से कोतवाली चौक जाने वाली सड़क के किनारे बनने वाले नाले के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि  आज भी सड़क पर जल जमाव जारी है।

ऐसे में स्पष्ट है कि संबंधित अभियंता एवं निर्माण एजेंसी द्वारा लापरवाही पूर्वक  किया गया है।उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल जाने वाली सड़क पर तो बीच सड़क में आधा निर्माण कर छोड़ दिया गया है। उन्होंने गहरा असंतोष प्रकट करते हुए निर्देश दिया कि दोषी अभियंता एवं निर्माण करने वाली एजेंसी पर जबाबदेही तय करते हुए उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। उन्होंने नाले निर्माण में हो देरी पर भी चिंता व्यक्त किया।उन्होंने सड़क किनारे हटाए गए अतिक्रमण के बाद फिर से अतिक्रमण करने वाले लोगों को आर्थिक दंड के साथ-साथ नियमानुसार उनके सामान जब्त करने की करवाई का भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का सिलसिला रूकना नहीं चाहिए।

10 2 नाला निर्माण और सड़क में हो देरी पर व्यक्त की गहरी चिंता डी एम्
जिलाधिकारी ने सड़क में आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए और भी पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर बेखौफ होकर गाड़ी पार्क करने वाले और अनाधिकृत रूप से सड़क को अतिक्रमित करने वाले लोगों पर समुचित कार्रवाई करे। सड़क पर ठेला लगाने वालों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वेंडिंग जोन के लिए चिन्हित स्थलों पर ठेला लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जो भी एजेंसी निविदा स्वीकृत हो जाने के बाद जानबूझ कर किसी कार्य को पूर्ण नहीं करती और कार्य को लंबित रखती है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
उपस्थित पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम बन जाने के बाद लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में नगर निगम को और भी तत्परता से काम लेना होगा।