बिहार

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल पक्ष हिंदू नव वर्ष के दिन 53 वा रामचरित मानस नवाह महायज्ञ आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी/ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल पक्ष हिंदू नव वर्ष के दिन 53 वा रामचरित मानस नवाह महायज्ञ का सफल आयोजन किया गया।

मधुबनी शहर के तिलक चौक स्थित गोकुल वाली मंदिर के परिसर में 2 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक रामकथा का विधिवत उद्घाटन किया गया।

मंदिर के महंत बाबा विमल सरन महाराज के नेतृत्व में 10 दिवसीय राम कथा के कथावाचक व्यास श्री हरि नारायण आचार्य अयोध्या वासी एवं श्री नीरज किशोर शास्त्री जी ग्वालियर वासी ने विधिवत शुरुआत की यज्ञ आचार्य पंडित श्री अजय वृंदावन वासी है।

IMG 20220402 WA0186 प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल पक्ष हिंदू नव वर्ष के दिन 53 वा रामचरित मानस नवाह महायज्ञ आयोजनविविध कार्यक्रम पूजा हवन 3:00 बजे दोपहर से रात्रि 9:00 बजे तक राम कथा आरती प्रसाद वितरण भंडारा आदि का कार्यक्रम का विशेष आयोजन रखा गया ।मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना ने बताया कि आज 111 कलश शोभायात्रा मंदिर के प्रांगण से निकलकर काली मंदिर में जल भरकर शहर के विभिन्न मार्गो जैसे गंगासागर में जल भरकर गंगासागर चौक महिला कॉलेज रोड बाटा चौक मेन रोड चूड़ी बाजार महंती लाल चौक शंकर चौक होते हुए तिलक चौक स्थित मंदिर प्रांगण में राम भक्तों की टोली बैनर हाथ में झंडा बैंड बाजा मां बहनों द्वारा माथे पर कलस लिए हुए कथावाचक के साथ पंडितों की टोली नगर मैं परिक्रमा कर पूरा शहर राम मय हो गया पूरे शहर में पर्चा पोस्टर बैनर तोरण द्वार प्रचार रथ लाउडस्पीकर से सभी माता बहनों एवं भक्तजनों को सादर निमंत्रण किया गया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुमार राउत सचिव साकेत महासेठ संरक्षक लक्ष्मण राउत विनोद प्रसाद अवध किशोर सरन, बाबा विमल सरन ,मनोज राउत, मुन्ना प्रभात ,रंजन सर्वेंद्र ,मोहन शर्मा ,दयानंद झा ,रामशेठ ठाकुर ,महेश कुमार ,उमाशंकर गुप्ता, रितेश चौधरी ,आजाद जी, अजय प्रसाद ,सोनू कुमार ,रामप्रसाद राउत ,सत्येंद्र चौधरी ,ध्रुव नारायण त्रिपाठी , मोहन पंजियार, राजू कुमार राज, आदित्य झा, सुबोध चौधरी ,आदित्य सिंह, विनय पंडित ,उदय जायसवाल ,अशोक राम ,सुरेंद्र प्रसाद, अरविंद यादव, सुधीर कुमार ,शिवकुमार मदन श्रीवास्तव, बद्री राय सहित सैकड़ों भक्तजन शामिल है।