बड़ी खबरेबिहार

लालू प्रसाद ने देश एवम राज्यवासियों को मकरसंक्रांति की बधाई एवम सुभकामनाएँ दी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

पटना /राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री एवम विधायक श्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने देश एवम राज्यवासिओं को महान त्योहार मकरसंक्रांति की हार्दिक बधाई एवम सुभकामनाएँ दी है।उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति मे इस त्योहार का बड़ा महत्व है।नए फसलों के घर आने की खुसी को लोग मिल जुल कर भाईचारा के साथ मनाते हैं और नए फसल यथा चुरा, गुर, तिलकुट दही खाते हैं और दूसरों को भी खिलाते हैं।इस त्योहार का सांस्कृतिक महत्व भी है।चुरा, दही, तिलकुट लोग प्रेम, सदभाव के साथ खाते और खिलाते है।इससे आपसी सदभाव और प्रेम बढ़ता है।ये महान त्योहार आज और कल पूरे उत्साह से मनाया जाएगा।मकरसंक्रांति के दिन स्नान का भी बड़ा महत्व है।मिल जुल कर इस त्योहार को सोसल डिस्टेंस के साथ मनाएं और ईस्वर से प्राथना करें कि ईस्वर हम सब को कोबिद जैसी बीमारी से बचा कर रखें और यह मर्ज सदा के लिये खत्म हो।
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि संक्रांति के त्योहार के दिन लोहिड़ी का त्योहार भी मनाया जाता है।उन्होंने इस त्योहार की बधाई एवम सुभकामनाएँ देश वासियों को दी और आशा किया कि मकरसंक्रांति एवम लोहिड़ी का त्योहार सुख, शांति, सम्रद्धि का प्रकाश ले कर आएगा और हर तरफ खुशियां ही खुशियां होगी।